NIA की छापेमारी से पंजाब-हरियाणा में दहशत, इन घरों में जाकर दी दस्तक

NIA ने हरियाणा और पंजाब में खालिस्तानी आतंकियों के नेटवर्क की जांच के लिए छापेमारी की है। सुबह 5 बजे से 10 बजे तक चली इस कार्रवाई में कई जगहों पर तलाशी ली गई और संदिग्धों से पूछताछ की गई।

पंजाब। खालिस्तानी आतंकियों के नेटवर्क का पता लगाने के लिए नेशनल इन्वेस्टिगेसनल एजेंसी ने हरियाणा और पंजाबी में छापेमारी करने जैसा बड़ा कदम उठाया है। सुबह 5 बजे लेकर 10 बजे तक एजेंसी की तरफ से इस रेड की मुहिम को चलाया गया है। पंजाब के मुक्तसर, बठिंडा और मोगा के साथ-साथ हरियाणा के पंजाब के साथ लगते डबवाली के इलाकों में छापेमारी की जा रही है। पंजाब पुलिस को एजेंसी के अधिकारियों की सुरक्षा के लिए एक टीम तैनात की गई है। गैंगस्टर और आतंकियों के कनेक्शन को लेकर रेड जैसा कदम उठाया गया है। शहर में विशाल सिंह और मेहशी बॉक्स के लिंक आतंकी अर्श डल्ला और नशा तस्करों से होने की आशंका जताई गई है।

इन जगहों पर हुई छापेमारी

एजेंसी की तरफ से डबवाली शहर और गांव लोहगढ़ में 2 जगह छापे मारी गई है। इसके अलावा यहां जांच भी की गई है। बठिंडा जेल में बंद अमर प्रताप सिंह उर्फ राजी के घर एजेंसी पहुंची थी। यहां पर राजू के पिता कुलदीप सिंह से टीम पूछताछ करती हुई दिखाई दी। राजू के ऊपर एनडीपीएस का एक केस और आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया गया था। फिलहाल वो जेल में मौजूद है। वहीं, दूसरी रेड डबवाली शहर के धारीवाल कॉलोनी के अंदर की गई है। यहां बलराज सिंह से पूछताछ की गई, जोकि राजू का साथी है। उसे गिरफ्तार नहीं किया गया बल्कि पूछताछ के बाद ही उसे छोड़ दिया गया।

Latest Videos

क्या है एनआईए का रोल

आइए जानते हैं कि क्या है एनआईए, जोकि इस मामले में धडृल्ले से कर रही है कार्रवाई। एनआईए का मतलब है राष्ट्रीय जांच एजेंसी जोकि भारत के सबसे खास और बड़ी जांच एजेंसियों की लिस्ट में शामिल है। 2008 में इसका गठन किया गया था। मुंबई आतंकवादी हमलों के बाद इसका गठन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य है आतंकवादी मामलों की जांच करना।

ये भी पढ़ें-

माँ से कहा 'रोटी बनाना, आता हूँ'... फिर लौटा नहीं बेटा, हादसे ने छीना चिराग

लुधियाना: भाई का इंतजार कर रहे युवक पर चाकू-कुल्ही से हमला, हालत गंभीर

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़