
पंजाब। खालिस्तानी आतंकियों के नेटवर्क का पता लगाने के लिए नेशनल इन्वेस्टिगेसनल एजेंसी ने हरियाणा और पंजाबी में छापेमारी करने जैसा बड़ा कदम उठाया है। सुबह 5 बजे लेकर 10 बजे तक एजेंसी की तरफ से इस रेड की मुहिम को चलाया गया है। पंजाब के मुक्तसर, बठिंडा और मोगा के साथ-साथ हरियाणा के पंजाब के साथ लगते डबवाली के इलाकों में छापेमारी की जा रही है। पंजाब पुलिस को एजेंसी के अधिकारियों की सुरक्षा के लिए एक टीम तैनात की गई है। गैंगस्टर और आतंकियों के कनेक्शन को लेकर रेड जैसा कदम उठाया गया है। शहर में विशाल सिंह और मेहशी बॉक्स के लिंक आतंकी अर्श डल्ला और नशा तस्करों से होने की आशंका जताई गई है।
एजेंसी की तरफ से डबवाली शहर और गांव लोहगढ़ में 2 जगह छापे मारी गई है। इसके अलावा यहां जांच भी की गई है। बठिंडा जेल में बंद अमर प्रताप सिंह उर्फ राजी के घर एजेंसी पहुंची थी। यहां पर राजू के पिता कुलदीप सिंह से टीम पूछताछ करती हुई दिखाई दी। राजू के ऊपर एनडीपीएस का एक केस और आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया गया था। फिलहाल वो जेल में मौजूद है। वहीं, दूसरी रेड डबवाली शहर के धारीवाल कॉलोनी के अंदर की गई है। यहां बलराज सिंह से पूछताछ की गई, जोकि राजू का साथी है। उसे गिरफ्तार नहीं किया गया बल्कि पूछताछ के बाद ही उसे छोड़ दिया गया।
आइए जानते हैं कि क्या है एनआईए, जोकि इस मामले में धडृल्ले से कर रही है कार्रवाई। एनआईए का मतलब है राष्ट्रीय जांच एजेंसी जोकि भारत के सबसे खास और बड़ी जांच एजेंसियों की लिस्ट में शामिल है। 2008 में इसका गठन किया गया था। मुंबई आतंकवादी हमलों के बाद इसका गठन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य है आतंकवादी मामलों की जांच करना।
ये भी पढ़ें-
माँ से कहा 'रोटी बनाना, आता हूँ'... फिर लौटा नहीं बेटा, हादसे ने छीना चिराग
लुधियाना: भाई का इंतजार कर रहे युवक पर चाकू-कुल्ही से हमला, हालत गंभीर
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।