सार

जांडवाला में एक दर्दनाक हादसे में 20 वर्षीय अजय सिंह की मौत हो गई। नीलगाय को बचाने के प्रयास में मोटरसाइकिल हादसे का शिकार हुई। परिवार सदमे में, प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं।

जांडवाला। किसी भी मां-बाप के लिए उसके बच्चे बेहद ही खास होते हैं। माता-पिता हमेशा ये चाहते हैं कि उनके बच्चों की उम्र हमेशा लंबी रहे, लेकिन वक्त से पहले जब वो गुजर जाते हैं तो वो किसी श्राप या सदमे से कम नहीं होता है। ऐसा ही एक मामला पंजाब के गांव जांडवाला में देखने को मिला है। जहां एक युवक अपनी मां से ये कहकर घर से बाहर निकलता है कि रोटी बनाकर रखना मैं आता हूं। लेकिन उस बेचारी मां को क्या पता था कि उसका बेटा वापस कभी भी नहीं लौटेगा। बेटे की मौत के बाद इस वक्त पूरा परिवार सदमे में है।

मृतक की पहचान अजय सिंह के तौर पर हुई है, जिसकी उम्र केवल 20 साल थी। वो अपनी मां से ये कहकर घर से निकला था कि रोटी बनाकर रखे, वो अपने कुछ रिश्तेदारों से मिलने के लिए ढाणी जा रहा है। लेकिन वो वापस नहीं लौटा। मृतक के पिता मक्खन सिंह ने बताया कि उनका बेटा अपने दोस्तों गोरू और एक दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर निकला था। तभी रास्ते में अचानक से नील गाय आ गई। उसे बचाने के चक्कर में वो सभी हादसे का शिकार हो गए।

प्रशासन पर उठाए गए सवाल

इस हादसे में मक्खन सिंह के इकलौते बेटे की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अजय सिंह के शव को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल मृतक का पोस्टमार्टम नहीं किया गया है। इस हादसे के बाद सभी लोग प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वक्त परिजन शव का पोस्टमार्टम करने की मांग उठा रहे हैं। ताकि उनके बेटे के शव को उन्हें दिया जा सकें। वहीं, इससे पहले वेरका बाईपास के पास एक दर्दनाक हादसा एक दिन पहले हुए था। इस हादसे में कार के पूरे परखच्चे उड़ गए। साथ ही 2 लोगों की जान चली गई।

ये भी पढ़ें-