सार
लुधियाना। आजकल हम जिस समाज में रह रहे हैं वहां पर लगातार अपराध के मामले देखने और सुनने को मिल रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला पंजाब से जुड़ा सामने आया है, जिसमे अपने भाई का इंतजार कर रहे एक युवक पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया। राहत की बात ये रही कि इस हमले में युवक की जान नहीं गई। वहीं, उसने एक हमलावर को पहचानने की बात भी कही है।
दरअसल लुधियाना के कैलाश नगर चौक पर एक युवक अपनी एक्टिवा पर बैठकर अपने भाई का इंतजार कर रहा था। तभी तीन लोगों ने उस युवक पर चाकुओं और कुल्हाडियों से हमला करना शुरू कर दिया। तीन बदमाश एक्टिवा पर सवार होकर आए थे। ऐसे में बिना देरी करे युवक को लुधियाना सिविल हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। जहां उसका इलाज किया गया। आरोपी के पेट में चाकू मारा गया था, जिसके चलते उसका इलाज हुआ। ऐसा कहा जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने इस तरह का कदम उठाया।
पहले भी हो चुका है युवक पर हमला
पुलिस को घायल के भाई ने इस बात की जानकारी दी कि उसके भाई पर पहले भी हमला हो चका है। इस बारे में पुलिस को भी शिकायत दी गई थी, लेकिन किसी भी तरह को कोई कार्रवाई नहीं की गई। लुधियाना सिविल हॉस्पिटल में एडमिट करवाने के बाद घायल युवक को डॉक्टर्स ने निजी हॉस्पिटल में रेफर कर दिया। जहां पर युवक की हालत इस वक्त गंभीर बनी हुई है।
पहले भी रंजिश के चलते हुआ था खून का तंडव
वैसे पंजाब के लुधियाना में पहले भी एक डरवानी घटना सामने आई थी। लुधियान के डाबा के फतेह सिंह इलाके में आपसी रंजिश के चलते दो गुटों में जमकर लड़ाई हुई। दोनों गुटों के लोग तलवारों और बाकी हथियारों के साथ एक-दूसरे पर हमला करते हुए दिखाई दिए थे। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।
ये भी पढ़ें-
सुखबीर सिंह बादल हमले का आरोपी UP में छिपा रहा हथियार? पुलिस का बड़ा खुलासा!
सोशल मीडिया पर प्यार, शादी के दिन धोखा! मैरिज हॉल पहुंचकर घूमा दूल्हे का दिमाग