Punjab: प्रेमिका के प्यार में अंधे AAP नेता ने सुपारी देकर कराई पत्नी की हत्या, पुलिस ने खोले राज

सार

लुधियाना में AAP नेता अनोख मित्तल और उनकी प्रेमिका गिरफ्तार, पत्नी की हत्या की सुपारी देने का आरोप। पहले भी दो बार हत्या की कोशिश का खुलासा।

Punjab Woman Murder Case: पंजाब के लुधियाना की पुलिस ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अनोख मित्तल और उनकी प्रेमिका को गिरफ्तार किया है। मित्तल पर अपनी पत्नी की हत्या के लिए सुपारी देकर हत्यारों को बुलाने के आरोप लगे हैं। एक दिन पहले ही मित्तल ने दावा किया था कि उनके घर में लूट हुई है। इस दौरान उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई।

लुधियाना पुलिस ने बताया है कि इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें मित्तल और उनकी प्रेमिका शामिल हैं। एक आरोपी अभी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। लुधियाना पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मित्तल ने अपनी पत्नी लिप्सी उर्फ मानवी की हत्या के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर्स हायर किए थे। इस पूरी साजिश में उनकी प्रेमिका ने मदद की।

Latest Videos

अनोख मित्तल ने पत्नी की हत्या के लिए दी थी 2.5 लाख रुपए की सुपारी

चहल के अनुसार मित्तल ने हत्यारों को अपनी की पत्नी की हत्या के लिए 2.5 लाख रुपए देने का वादा किया था। उसने एडवांस के रूप में 50 हजार रुपए दिए थे। हत्या के बाद बचे हुए 2 लाख रुपए देने थे।

अनोख मित्तल ने पहले भी दो बार की थी पत्नी की हत्या की कोशिश

पुलिस की जांच से पता चला कि यह पहली बार नहीं था जब मित्तल ने अपनी पत्नी की हत्या करने की कोशिश की। इससे पहले दो बार उसने पत्नी को मारने की कोशिश की थी। हत्या की वजह विवाहेतर संबंध हैं। मानसी को पता चल गया था कि उसका पति किसी और महिला के साथ रिश्ते में है। मित्तल को डर था कि पत्नी एक दिन सबको इसके बारे में बता देगी। इसके चलते उसने पत्नी की हत्या करा दी।

पुलिस ने हत्याकांड में इस्तेमाल की गई गाड़ी को जब्त कर लिया है। हत्या के वक्त मित्तल की प्रेमिका मौके पर मौजूद नहीं थी। पुलिस को संदेह है कि वह इस पूरी साजिश में सक्रिय रूप से शामिल थी।

यह भी पढ़ें- 'मैं याकूब के बिना मर जाऊंगी, 3 बच्चों के पिता के इश्क में पागल हुई 22 साल की दीक्षा...

15 फरवरी की आधी रात हुई थी महिला की हत्या

रविवार को मित्तल ने पुलिस को बताया कि वह और उनकी पत्नी 15 फरवरी की आधी रात को एक रेस्तरां से खाना खाकर घर लौट रहे थे। डेहलों इलाके में रुरका रोड के पास शौच के लिए अपनी कार रोकी थी। उसी समय दूसरी कार में सवार पांच-छह लोगों ने उन पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। उसे जबरन कोई पदार्थ सुंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गए।

करीब 20 मिनट बाद होश आया तो देखा कि पत्नी गंभीर रूप से घायल अवस्था में सड़क पर पड़ी हुई थी। अस्पताल ले जाने के बाद पता चला कि उसकी मौत हो गई है। हमलावरों ने उनकी कार और पत्नी के गहने चुरा लिए।

Share this article
click me!

Latest Videos

UP Board Result: पिता चलाते हैं दुकान, बेटी Mehak Jaiswal ने स्टेट में किया टॉप
Pahalgam Terror Attack : पाकिस्तान ने फिर दिखाई आंख, दी धमकी । Shimla Agreement । Abhishek Khare