पंजाब उपचुनाव रिजल्ट: AAP के सिर सजा जीत का ताज, कांग्रेस-बीजेपी की निकली हवा

पंजाब की चार सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे। शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी आगे दिख रही है, लेकिन बरनाला में बीजेपी उम्मीदवार ने जीत का दावा किया है।

पंजाब। महाराष्ट्र और झारखंड के अलावा आज पंजाब में हुए चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। चार सीटों डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल, बरनाला और गिद्दड़बाहा पर चुनाव हुए थे। आज सुबह 8 बजे से इन सीटों पर मतगणना शुरू हो चुकी थी। आम आदमी पार्टी शानदार तरीके से जीतती हुई दिखाई दी है पंजाब में आप पार्टी का जादू चलता हुआ नजर आया है। गिद्दड़बाहा में मतगणना पूरी हो चुकी है। आप पार्टी यहां पर भी जीत चुकी है। वहीं, आप पार्टी ने तो डेरा बाबा नानक सीट पर अपनी जीत दर्ज कर ली है। यहां पर आप के गुरदीप सिंह रंधावा ने सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा की पत्नी को बुरी तरह से हराया है। इसके अलावा चब्बेवाला से आप पार्टी के नेता इशांक चब्बेवाल जीत गए हैं। 

कांग्रेस के हाथ लगी एक सीट-बीजेपी का दिखा बुरा हाल

 कांग्रेस पार्टी की बात करें तो बरनाला से नेता कुलदीप सिंह काला ढिल्लों जीत गए हैं। बीजेपी का इन 4 उपचुनाव की सीटों पर बुरा हाल देखने को मिला है। जहां महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार बनाती हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं, पंजाब में उसका नामोंनिशान ही नजर नहीं आ रहा है। इन सबके बीच उपचुनाव की जीत पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने तो जबरदस्त तरीके से अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने एक्स पर बधाई देते हुए लिखा-उपचुनावों में शानदार जीत के लिए पंजाबियों को बहुत-बहुत बधाई। अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी पूरे देश में दिन-प्रतिदिन ऊंचाइयां छू रही है। हम पंजाब की तरक्की और खुशहाली के लिए दिन-रात बिना भेदभाव और ईमानदारी से मेहनत कर रहे हैं। उपचुनावों के दौरान पंजाबियों से किए गए हर वादे को हम प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगे। सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इंकलाब जिंदाबाद।

Latest Videos

अरविंद केजरीवाल ने जताई खुशी

वहीं, आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में आप पार्टी के जीतने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने अपनी बात में कहा, ‘पंजाब के लोगों ने उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को चार में से तीन सीट देकर फिर से आम आदमी पार्टी की विचारधारा और हमारी सरकार के काम पर विश्वास जताया है। पंजाब के लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया और सबको बहुत-बहुत बधाई।’ जानकारी के लिए बता दें कि गिद्दड़बाहा में 81 प्रतिशत मतदान, डेरा बाबा नानक में 63, चब्बेवाल में 53 औऱ बरनाला में 54 प्रतिशत मतदान दर्ज किए गए थे।

ये भी पढ़ें-  

नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने 40 दिनों में जीती कैंसर से जंग, अपनाई ये ट्रिक्स

नवजोत सिंह सिद्धू फिर रखेंगे राजनीति में कदम? जानिए अबतक का सफर

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result