पंजाब की तबाही: बाढ़ से डूबे 2000 गांव, पीएम मोदी करेंगे हवाई सर्वे, सोनू सूद भी पहुंचे राहत में हाथ बंटाने

Published : Sep 07, 2025, 10:55 AM IST
punjab flood pm modi visit sonu sood relief

सार

PM Modi Punjab Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और हालात का जायजा लेंगे। इस बाढ़ में अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है, 2000 गांव डूबे हैं और अभिनेता सोनू सूद भी राहत कार्यों में आगे आए हैं।

Punjab Flood 2025: पंजाब इन दिनों भीषण बाढ़ की मार झेल रहा है। जहां एक ओर नदियों का उफान गांवों को डुबो रहा है, वहीं दूसरी ओर लोगों का दर्द राहत शिविरों तक सिमट गया है। चारों तरफ फैला पानी, बर्बाद होती फसलें और टूटती उम्मीदों के बीच अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद हालात का जायजा लेने पंजाब पहुंचेंगे। इस बीच अभिनेता सोनू सूद भी प्रभावित जिलों में पहुंचकर लोगों को मदद का भरोसा दिला रहे हैं।

पीएम मोदी करेंगे गुरदासपुर का दौरा

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को पंजाब के गुरदासपुर जिले का दौरा करेंगे। वह यहां बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और सीधे किसानों व प्रभावित लोगों से संवाद भी करेंगे। यह कदम इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि हालात लगातार बिगड़ रहे हैं और राज्य सरकार ने केंद्र से अतिरिक्त मदद की अपील की है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार अब तक बाढ़ से मरने वालों की संख्या 46 तक पहुंच चुकी है। वहीं, 1.75 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि पर खड़ी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं। राज्य के 23 जिलों के करीब 1,996 गांव पानी में डूब चुके हैं। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश ने रावी, सतलज और व्यास जैसी नदियों में उफान ला दिया, जिससे पंजाब के हालात और बिगड़ गए।

यह भी पढ़ें: सोनू सूद से लेकर दिलजीत दौसांझ तक, पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए मददगार बने ये 4 सितारे

पांच दशकों की सबसे खराब बाढ़

वित्त मंत्री हरप्रीत सिंह चीमा ने इसे पिछले पांच दशकों की सबसे विनाशकारी बाढ़ बताया है। उनके मुताबिक अब तक करीब 3.87 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। राहत और बचाव कार्यों के तहत 22,854 नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

फिरोजपुर जिले के तली गुलाम गांव में एक 50 वर्षीय व्यक्ति तेज बहाव में बह गया। जिले में पानी का स्तर लगातार खतरनाक स्थिति में बना हुआ है, जिससे ग्रामीणों का जीवन संकट में पड़ गया है।

मदद के लिए पहुंचे सोनू सूद

इसी बीच अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद अमृतसर पहुंचे और उन्होंने प्रभावित जिलों का दौरा करने का ऐलान किया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे बागपुर, सुल्तानपुर लोधी, फिरोजपुर, फाजिल्का और अजनाला जैसे इलाकों का जायजा लेकर राहत कार्यों में योगदान देंगे। सोनू सूद ने कहा कि पंजाब उनके दिल के बेहद करीब है और वे हर संभव मदद करेंगे।

यह भी पढ़ें: 1400 गांव पानी में डूबे, लाखों बेघर, खेत-खलिहान उजड़े और 30 से ज्यादा लोगों की मौत से मचा मातम!

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Punjab: किसान मजदूर मोर्चा 5 दिसंबर को करेगा रेल रोको आंदोलन, 19 जिलों में होगा असर
Dharmendra का ये है पंजाब वाला वो घर, यहीं पर हीमैन का बीता था बचपन