राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे को धमकी, संसद ने लिखा- केजरीवाल-भगवंत मान ने पंजाब को बनाया गैंगस्टर का स्वर्ग

Published : Aug 01, 2025, 07:47 AM ISTUpdated : Aug 01, 2025, 08:18 AM IST
Today breaking News

सार

Breaking: पंजाब कांग्रेस सांसद रंधावा के बेटे को जेल में बंद गैंगस्टर भगवानपुरिया की धमकी! सांसद बोले-हम डरने वालों में नहीं। सवाल ये है कि जेल से भी गैंगस्टर कैसे पहुंचा धमकी देने? पंजाब बना गैंगस्टरों का अड्डा?

Punjab Gangster Jail News: पंजाब की राजनीति में एक बार फिर गैंगस्टर और नेताओं के बीच की कड़वी हकीकत उजागर हुई है। कांग्रेस सांसद और राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है कि उनके बेटे को जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने धमकी दी है।

सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने X पर सीधे CM भगवंत मान पर साधा निशाना

सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की और सीधे-सीधे आरोप लगाया कि पंजाब में गैंगस्टर्स को खुली छूट मिल रही है। उन्होंने लिखा-"भगवानपुरिया जैसे गैंगस्टर जेल में बैठकर धमकियां दे रहे हैं, क्योंकि भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने पंजाब को गैंगस्टर्स का स्वर्ग बना दिया है।"

"मैं और मेरा बेटा डरने वाले नहीं" 

रंधावा ने कहा कि उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया है लेकिन किसी डर या दबाव में आने वाले नहीं हैं। उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल वे दिल्ली में हैं और हर स्थिति के लिए तैयार हैं। उन्होंने पंजाब सरकार से सवाल किया कि आखिर कैसे एक गैंगस्टर जेल से ऐसी धमकी देने में सक्षम हो सकता है? गौरतलब है कि जग्गू भगवानपुरिया पंजाब का एक कुख्यात गैंगस्टर है, जिस पर हत्या, रंगदारी और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं।

जेल से धमकी कैसे? प्रशासन पर उठे सवाल 

सबसे बड़ा सवाल यह है कि जेल में बंद एक गैंगस्टर किसी राजनेता के परिवार को धमकी कैसे दे सकता है? क्या जेल प्रशासन की मिलीभगत है? क्या मोबाइल या किसी अन्य माध्यम से गैंगस्टर अभी भी नेटवर्क चला रहा है? यह घटना न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि यह भी बताती है कि पंजाब में अपराधियों का मनोबल किस हद तक बढ़ गया है।

सियासी भूचाल और जनता की चिंता 

इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर बहस तेज़ हो गई है। एक ओर रंधावा समर्थक उन्हें साहसी बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आम लोग पूछ रहे हैं कि अगर एक सांसद तक सुरक्षित नहीं, तो आम नागरिक क्या करें? राजनीतिक पारा चढ़ा, पुलिस प्रशासन पर उठे सवाल यह मामला सामने आने के बाद पंजाब पुलिस और जेल प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। 

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Punjab: किसान मजदूर मोर्चा 5 दिसंबर को करेगा रेल रोको आंदोलन, 19 जिलों में होगा असर
Dharmendra का ये है पंजाब वाला वो घर, यहीं पर हीमैन का बीता था बचपन