Video: केक बनी मौत की वजह, पंजाब के पटियाला में बर्थडे के मौके पर केक खाने से हुई 10 वर्षीय लड़की की मौत

केक काटने के दौरान परिवार वालो ने मानवी की वीडियो भी बनाई थी, जो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे मानवी को परिवार वाले खुशी-खुशी केक खिला रहे हैं।

sourav kumar | Published : Mar 31, 2024 2:21 AM IST

पंजाब में बर्थडे केक से मौत। किसी भी इंसान के लिए जन्मदिन एक बेहद खास मौका माना जाता है। इस मौके को यादगार बनाने के लिए तरह-तरह की तैयारियां की जाती है। हालांकि, ये मौका एक 10 साल की मानवी के लिए काल बन कर आया और बर्थडे केक खाने के बाद मौत हो गई। पंजाब के पटियाला में बीते हफ्ते एक ऐसी घटना हुई, जिसको सुनकर हर किसी के पैरों तले जमीन खिसक गई। जानकारी के मुताबिक 10 साल की बच्ची मानवी के लिए परिवार वालों ने पटियाला की एक बेकरी से एक केक ऑर्डर किया था। हालांकि, केक के जहरीला होने की वजह से मानवी की मौत हो गई। वहीं परिवार के अन्य सदस्य बीमार पड़ गए।

केक काटने के दौरान परिवार वालो ने मानवी की वीडियो भी बनाई थी, जो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे मानवी को परिवार वाले खुशी-खुशी केक खिला रहे है और जश्न मना रहे हैं। वीडियो में पीड़ित के दादा जी ने पूरे घटना के बारे में जानकारी भी दी। उसके दादा हरबन लाल ने कहा कि उसने 24 मार्च को शाम 7 बजे के आसपास केक काटा। उसी रात 10 बजे तक पूरा परिवार बीमार पड़ गया, इसके तुरंत बाद बहनों को उल्टी होने लगी।

मानवी के दादा ने बताई सच्चाई

मानवी के दादा ने बताया कि मानवी ने ज्यादा प्यास लगने और मुंह सूखने की शिकायत करते हुए पानी मांगा। उन्होंने कहा, इसके बाद वह सोने चली गईं।अगली सुबह उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए। हरबन लाल ने कहा, उन्हें ऑक्सीजन पर रखा गया और ईसीजी की गई। लेकिन वे उसे बचा नहीं सके। उन्होंने कहा, इसके तुरंत बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया।

 

 

परिवार का आरोप है कि केक कान्हा से ऑर्डर किए गए चॉकलेट केक में कोई जहरीला पदार्थ था। घटना के बाद बेकरी मालिक के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। उन्होंने कहा, "शव का पोस्टमार्टम हो चुका है। केक का एक नमूना भी परीक्षण के लिए भेजा गया है। हम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।"

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया एक्स पर वायरल हुआ क्लिक हेयर ट्रेंड , जानें इसके बारें में

Share this article
click me!