सुखबीर सिंह बादल हमले का आरोपी UP में छिपा रहा हथियार? पुलिस का बड़ा खुलासा!

सुखबीर सिंह बादल पर हमले के आरोपी नारायण सिंह चौड़ा के यूपी में हथियार छिपाने का पुलिस ने खुलासा किया है। आतंकी संगठनों से संबंध होने की आशंका के चलते पुलिस उसे यूपी ले जाना चाहती है।

अमृतसर। सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले के आरोपी नारायण सिंह चौड़ा को लेकर पंजबा पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुरा खीरी में नारायण सिंह चौंड़ा ने हथियार छिपा रखे हैं। कई आतंकी संगठनों से उसका ताल्लुक भी है। ऐसे में पुलिस आरोपी को उत्तर प्रदेश ले जाना चाहती है। ताकि बड़ी घटना को होने से रोक सकें। तीन दिन की रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस की तरफ से कोर्ट में ये दलील पेश की गई थी।

पुलिस अधिकारियों ने कोर्ट में आरोपी नारायण सिंह को पेश करते हुए कहा कि आरोपी ने माना कि उसने यूपी के लखीमपुर खीरी इलाके में हथियार और विस्फोटक हथियार रखा हुआ है। ऐसे में ये आशंका जताई जा रही है कि कई आतंकी संगठनों के साथ उसका ताल्लुक रखा हुआ है। उनका इस्तेमाल किसी आतंकी घटनाओं पर किया जा सकता है। ऐसे में उन हाथियारों का पकड़े जान काफी ज्यादा जरूरी है। आरोपी नारायण के खिलाफ 31 मामले दर्ज कर दिए गए हैं। आंतकी नारायण ने पाकिस्तान से ट्रेनिंग तक ली हुई है।

Latest Videos

हमले में बार-बार बचे सुखबीर सिंह बादल

5 दिसंबर के दिन नारायण सिंह को कोर्ट में पेश किया गया था। वहीं, 3 दिन के लिए उसे पुलिस रिमांड के लिए भेजा गया था। पहले कोर्ट ने 7 दिनों की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट की तरफ से 3 दिन की रिमांड दी गई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमृतसर के गोल्डन टेंपल के बाहर शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर आरोपी नारायण सिंह चौड़ा ने गोली चलाई थी। वक्त रहते ही पुलिस ने आरोपी नारायण सिंह को पकड़ लिया था। राहत की बात ये रही कि इस वारदात में सुखबीर सिंह बादल को कोई चोट नहीं आई। साथ ही आसपास के लोगों को भी नुकसान होने से बच गया है।

ये भी पढ़ें-

फगवाड़ा: गौशाला में हो रही है रहस्यमय मौतें, दुकानों से लेकर मॉल तक बंद

पंजाब नगर निकाय चुनाव: क्या है तैयारी, जानें पूरी डिटेल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December