पंजाब में ठंड का कहर, तापमान गिरकर 3 डिग्री, बच्चों से लेकर बुजुर्ग की हालत खराब

पंजाब में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, तापमान 3 डिग्री तक गिर गया है। फरीदकोट और पठानकोट सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। नवजात से लेकर बुजुर्ग तक, सभी ठंड से परेशान हैं और बीमारियों का सामना कर रहे हैं।

पंजाब। ठंड ने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है। दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में भी कड़के की ठंड का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की तरफ से पंजाब में अलर्ट तक जारी किया गया है। इस वक्त सबसे ज्यादा ठंड फरीदकोट और पठानकोट में देखने को मिल रही है। दरअसल फरीदकोट में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस है। वहीं, पटियाला में 4.5 डिग्री तापमान दर्ज हुआ है। वहीं, अमृतसर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री बना हुआ है।

बढ़ती ठंड की वजह से नवजात से लेकर बड़े उम्र के व्यक्तियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। तेज बुखार और सर्दी जैसी परेशानियों को उन्हें सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उन्हें डॉक्टरों के चक्कर लगाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। दिन-प्रतिदिन बीमार लोगों की संख्या बढ़ती ही चली जा रही है। बच्चों के डॉक्टर्स का कहना है कि तापमान में आने वाली गिरावट के चलते कई सारे बच्चे बीमारी के घरे में घिरते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्हें सांस लेने में भी जुख्म और बुखार की वजह से दिक्कत हो रही है।

Latest Videos

पंजाब के कई इलाकों में ठंड की पड़ रही है मार

27 साल बाद 8 और 9 दिसंबर के दिन शिमला के अलावा सोलन में हुई थी। जिसका असर अब दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और हरियाणा में देखने को मिल रहा है। ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि नवंबर महीने में ही ठंड लोगों पर अपना असर दिखाना शुरू हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुई। बल्कि दिसंबर के महीने में ठंड ने लोगों की हवा टाइट करने का काम किया है। इन दिनों ठंडी हवाएं उत्तर से पश्चिम की तरफ से आती हुई नजर आ रही है। अब सभी मैदानी इलाकों में रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। रात में कई जगहों पर तापमान 3 डिग्री तक गिर गया है।

ये भी पढ़ें-

पंजाब में कल लंबा पावरकट, जानें किन इलाकों में बिजली रहेगी गुल

पंजाब: बसों में महिलाओं संग दुर्व्यवहार, दी जा रही हैं गालियां, होती है छेड़छाड़

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़