सार
मुकेरियां। पंजाब से एक बहेद ही जरूरी खबर सामने आ रही है। पंजाब के कुछ इलाकों में लंबा पावरकट होने वाला है। मुकेरियों के अंतर्गत आने वाले कुछ इलाकों में सुबक 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक लाइट नहीं रहने वाली है। इस बारे में जानकारी देते हुए पावरकॉम विभाग के एस. डी.ओ हरमिंदर सिंह बताया कि 11 के.वी लाईन किला रोड़ की जरूरी रिपेयरिंग के चलते इस लाइट लंबे वक्त तक के लिए जाने वाली है। जिन इनकों में लाइट जाएगी उनमें किला रोड, गुरदासपुर रोड, रंधावा कॉलोनी, झांझी अस्पताल मार्केट, खिच्चियां रोड एवं कर्नल दी कोठी आदि क्षेत्र आते हैं। इस दौरान उन्होंने लोगों से सहयोग कीअपील की है।
इससे पहले नवंबर के महीने में भी पावरकट किया गया था। 16 नवबंर के दिन 10 बजे से बिजली जाने की बात कही गई थी। इस मामले में एस.डी.ओ. मोगा व जे.ई. राजिंदर सिंह विरदी ने बताया था कि अकालसर रोड, कैंप मार्केट, बाबा दीप सिंह रोड, बेदी नगर, अमृतसर रोड, अमृतसर रोड, दशमेश नगर, अजीत नगर, बलदेव नगर, जुझार नगर, बाबा ईशर सिंह नगर, टीचर कालोनी, सूरज नगर, मनचंदा कालोनी, मेन गेट रोड बस स्टैंड वाली साइड आदि क्षेत्र में बिजली जा सकती है। उस वक्त भी लोगों को परेशानी का समाना करना पड़ा था।
बिजली जाने पर जरूर करें ये काम
ऐसे में यदि लंबे समय तक बिजली नहीं आएगी तो आपको कुछ जरूरी बातों का पहले से ही ध्यान रखना पड़ेगा। बिजली जाने से पहले आपको खाने की तैयारी करनी पड़ेगी। साथ ही पानी की टंकी को भी भरना पड़ेगा। ताकि लंबे समय तक बिजली जाने पर आपको पानी की कोई परेशानी नहीं हो। पहले से ही प्रेस करके रखें कपड़े ताकि स्कूल या फिर ऑफिस जाने वाले लोगों को ना हो किसी भी तरह की कोई परेशानी। अगर परिवार का कोई व्यक्ति बीमार है तो उसे किसी दोस्त और सामुदायिक केंद्र में भेज दें जहां पर बिजली ताकि उन्हें परेशानी न हो।
P