सिद्धू मूसेवाला की बरसी पर छलका पिता का दर्द, तो CM योगी की जमकर तारीफ...बोले-वो पंजाब के मुख्यमंत्री होते

Published : Mar 20, 2023, 12:50 PM ISTUpdated : Mar 20, 2023, 12:53 PM IST
punjabi singer sidhu moosewala first death anniversery father bajit kaur praises uttar pradesh cm yogi adityanath

सार

पंजाब में हालात खराब चल रहे हैं। अमृतपाल की गिरफ्तारी के बीच कल पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की पहली बरसी मनाई गई। इस दौरान पिता बलकौर सिंह का दर्द छलका। उन्होंने भगवंत मान सरकार पर जमकर निशाना साधा। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की।

मनसा. पंजाब में अमृतपाल सिंह की गिरफ्तार को लेकर तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। वहीं दूसरी तरफ कल रविवार 19 मार्च को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की पहली बरसी मनाई गई। इस मौके पर हाजरों की संख्या में भीड़ श्रद्धांजलि देने के लिए सिंगर के घर मनसा पहुंचे हुए थे। पूरा परिवार एक तरफ रोता-बिलखता रहा, वहीं मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। तो वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की।

मूसेवाला के पिता ने भगवंत मान सरकार को जमकर लताड़ा

दरअसल, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के एक साल पूरे होने वाले हैं। लेकिन परिवार अभी इस दुख से नहीं उबर पाया है। परिवार ने बेटे की पहली बरसी पर मनसा में एक कार्यक्रम आयोजित की था। जिसमें हजारों की संख्या में दूर दूर से लोग पहुंचे हुए थे। इस दौरान पिता भगवंत मान सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा- पंजाब सरकार के हाथों से कानून-व्यवस्था नियंत्रण बाहर हो चुका है। भगवंत मान सरकार को लताड़ लगाते हुए कहा इस समय पंजाब में गैंगस्टरों का दिन चल रहा है। हर आम और खास आदमी डरा हुआ है, उनको डर सता रहा है कि कभी भी उनकी हत्या हो सकती है।

सीएम योगी के पिता ने कहा-योगी जी को वोट देने के लिए मजबूर हो जाएंगे

मूसेवाले के पिता बलकौर सिंह दर्द छलका, उन्होंने कहा-अगर पंजाब में योगी आदित्यनाथ की सरकार होती तो उनके बेटे की हत्या नहीं होती। आज हम उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी जी के काम देख रहे हैं। कास वह हमारे प्रदेश के सीएम होते तो गैंगेस्टर यहां बच नहीं पाते। आप मेरे शब्दों पर ध्यान दें, लोकसभा चुनाव में आप योगी को वोट देने के लिए मजबूर हो जाएंगे। जब आप पंजाब की यूपी से तुलना करेंगे, तो पंजाब कहीं नहीं ठहरता। वहां तो योगी जी ने गुंड़ों का सफाया कर दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आज पंजाब सरकार के मंत्रियों के पास इतनी पावर नहीं की वह खुलकर फैसले ले सकें। कल जो हुआ वह कैंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कहने पर हुआ है। वरना यह भी नहीं होना था।'

अमृतपाल को गिरफ्तार करने की कार्रवाई बताया साजिश

बता दें कि मूसेवाले के पिता ने बेटे की बरसी से एक दिन पहले भी एक वीडियो शेयर कर दुख जाहिर किया था। उन्होंने कहा था कि मेरे बेटे की हत्या को एक साल पूरा होने वाला है, लेकिन आज तक हमें न्याय नहीं मिला है। वहीं उन्होंने दावा किया कि पंजाब सरकार ने साजिश के तहत बेटे की पुण्यतिथि से एक दिन पहले अमृतपाल को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की है।

 

 

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Punjab: किसान मजदूर मोर्चा 5 दिसंबर को करेगा रेल रोको आंदोलन, 19 जिलों में होगा असर
Dharmendra का ये है पंजाब वाला वो घर, यहीं पर हीमैन का बीता था बचपन