चंडीगढ़/मंडी. देश के आधे से ज्यादा राज्यों में बारिश ने कहर बरपाया हुआ है। दिल्ली, हिमाचल और पंजाब-हरियाणा में हो रही मूसलाधार बारिश ने कई सालों को रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। खासकर पहाड़ी राज्यों में तो लैंड स्लाइड भी मुसीबत बन रही है। हिमाचल के मंडी में बंजार औट बाईपास को औट से जोड़ने वाला 40 साल पुराना पुल व्यास नदी के उफान में बह गया है। वहीं कई जगह तो आलम यह है कि सड़कें नदिया बन चुकी हैं, लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है।