पंजाब की Bandit Queen: चौथे पति को ऊंचे ख्वाब दिखाकर ATM वैन से लूट लिए करोड़ों, बहन के लाड़ में छोटा भाई भी बिगड़ गया

लुधियाना में 10 जून को हुए सबसे बड़े 'ATM कैश वैन 8.49 करोड़ लूटकांड' की मास्टरमाइंड मनदीप कौर उर्फ मोना को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। शक्ल-सूरत और बातचीत में सुंदर-सुशील घरेलू महिला दिखने वाली माेना असल में बहुत शातिर है। 

Contributor Asianet | Published : Jun 16, 2023 4:45 AM IST / Updated: Jun 16 2023, 10:19 AM IST
18

लुधियाना. पंजाब के लुधियाना में 10 जून को हुए सबसे बड़े 'ATM कैश वैन 8.49 करोड़ लूटकांड' की मास्टरमाइंड मनदीप कौर उर्फ मोना को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। शक्ल-सूरत और बातचीत में सुंदर-सुशील घरेलू महिला दिखने वाली माेना असल में बहुत शातिर है। गांववालों का कहना है कि मोना हफ्ते-डेढ़ हफ्ते ही घर पर टिकती थी, बाकी समय कहां रहती थी, कोई हीं जानता। लोग मोना के बिगड़ने के लिए उसके मां-बाप को भी दोषी मान रहे हैं।

28

पहले बात दें कि 10 जून को लुधियाना में पंजाब की सबसे बड़ी लूट हुई थी। हथियारबंद 10 लुटेरों ने कैश कैरी करने वाली कंपनी सीएमएस के न्यू राजगुरु नगर स्थित दफ्तर में घुस कर 8.49 करोड़ रुपए लूटे थे। इसकी मास्टरमाइंड मनदीप कौर उर्फ मोना है।

38

मनदीप और उसका पति जसविंदर सिंह जस्सा दोनों अभी फरार हैं। इनकी 16 फरवरी, 2023 में शादी हुई थी। जल्द अमीर बनने के चक्कर में पति-पत्नी ने लूट कांड का अंजाम दिया।

48

यह तस्वीर मनदीप के भाई हरप्रीत की है। भाई-बहन में अच्छी पटती है। हरप्रीत भी महंगी चीजों का शौकीन रहा है। फिलहाल पुलिस ने उसे पकड़कर रखा है।

58

गांववालों के मुताबिक, मोना बचपन से ही अपने नाना-नानी के साथ रही है। उसका बड़ा भाई काका अकसर उसका विरोध करता रहा है। मोना के पिता की मौत हो चुकी है।

68

कहा जा रहा है कि मोना पहले भी 2 शादियां कर चुकी है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। कुछ लोग जसविंदर को उसका चौथा पति तक बता रहे हैं।

78

इस बीच पुलिस ने मनदीप और उसके पति जस्सा के करोड़ों कैश लेकर विदेश भागने की आशंका को देखते हुए हाईअलर्ट कर रखा है।

यह भी पढ़ें-लुधियाना ATM कैश वैन लूटकांड: Instagram पर हुआ प्यार, फिर पत्नी ने पति को दिया 'करोड़पति' बनने का चौंकाने वाला ये आइडिया

88

मनदीप की मां दूसरों के घरों में साफ-सफाई का काम करती है। कहा जा रहा है कि उसने छोटे भाई हरप्रीत को बराबर हिस्स का लालच देकर लूट में शामिल कर लिया था। पुलिस को मोना की गाड़ी से सिरिंजें मिली हैं। आशंका है कि वो ड्रग्स लेती है।

यह भी पढ़ें-मीरा रोड मर्डर मिस्ट्री: लिव इन पार्टनर को मारने के बाद Killer मनोज साने ने लाश के कपड़े उतारकर उसके साथ सेल्फी तक खींची थी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos