लुधियाना. पंजाब के लुधियाना में 10 जून को हुए सबसे बड़े 'ATM कैश वैन 8.49 करोड़ लूटकांड' की मास्टरमाइंड मनदीप कौर उर्फ मोना को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। शक्ल-सूरत और बातचीत में सुंदर-सुशील घरेलू महिला दिखने वाली माेना असल में बहुत शातिर है। गांववालों का कहना है कि मोना हफ्ते-डेढ़ हफ्ते ही घर पर टिकती थी, बाकी समय कहां रहती थी, कोई हीं जानता। लोग मोना के बिगड़ने के लिए उसके मां-बाप को भी दोषी मान रहे हैं।