Published : Jun 08, 2023, 12:28 PM ISTUpdated : Jun 08, 2023, 01:47 PM IST
डायरेक्टर अनिल शर्मा की फिल्म गदर 2 : द कथा कंटीन्यूज के एक सीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस सीन पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने ऐतराज जताया है।
चंडीगढ़. डायरेक्टर अनिल शर्मा की फिल्म गदर 2: द कथा कंटीन्यूज (Gadar 2 The Katha Continues) के एक सीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस सीन पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने ऐतराज जताया है। SGPC ने सनी देओल के साथ-साथ फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग कर दी है। इस सीन में सनी देओल और अमीषा पटेल गुरुद्वारे के अंदर बाहों में बाहें डाले दिखाई दे रहे हैं।
210
SGPC को गदर-2 के एक सीन पर इसलिए नाराजगी है, क्योंकि इसमें गुरुद्वारे के अंदर फिल्म के कलाकार सनी देओल और अमीषा पटेल आलिंगनबद्ध दिखे। पीछे डांस एक ग्रुप गतका(पंजाबी डांस) कर रहा है।
310
SGPC के महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने एक बयान में कहा कि एक सिख होते हुए सनी देओल इस तरह के सीन को गुरुद्वारे के अंदर कैसे फिल्मा सकते हैं? (फिल्म की शूटिंग के दौरान की एक तस्वीर)
410
SGPC के महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा कि सन्नी देओल और अमीषा पटेल ऐसी पोजिशन में है, जो गुरुद्वारा परिसर में निंदनीय है। सीन में उन पर फूल भी बरसाए जा रहे हैं। सिंह ने कहा कि गुरुद्वारे की एक मर्यादा होती है।
तस्वीर: शूटिंग के दौरान डायरेक्टर अनिल शर्मा साथ चंडीगढ़ के गुरुद्वारे में सन्नी देओल। इसे अनिल शर्मा ने 30 मई को शेयर करते हुए लिखा था कि फिल्म का लास्ट डे शूट।
510
सकीना(अमीशा पटेल) और तारा सिंह(सनी देओल) की प्रेम कहानी यानी 'गदर- 2' 11 अगस्त 2023 को रिलीज होगी। यह तस्वीर गदर-2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने 15 मार्च को शेयर की थी।
610
यह तस्वीर अनिल शर्मा ने 26 फरवरी को FB पर शेयर की थी। आखिरकार हम #गदर 2 की शूटिंग के दूसरे आखिरी दिन पहुंच गए..गर्मी सिहर रही है.. टैंक दहाड़ रहे हैं.. पूरी होने का आनंद ले रहे हैं।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के पालमपुर के गांव भालेद के एक घर में फिल्म की 10 दिन शूटिंग हुई थी। उसके मालिक ने पूरे पैसे नहीं देने का आरोप लगाया था।
710
हिमाचल प्रदेश के पालमपुर के गांव भालेद में फिल्म की शूटिंग का एक दृश्य। यह तस्वीर अनिल शर्मा ने 26 फरवरी को FB पर शेयर की थी।
810
यह तस्वीर अनिल शर्मा ने 21 दिसंबर, 22 को FB पर शेयर करते हुए लिखा था कि गदर-2 का फाइनल शेड्यूल पूरा हुआ।
910
12 अप्रैल को यह तस्वीर शेयर करते हुए डायरेक्टर अनिल शर्मा ने लिखा कि फिल्म निर्माण के सबसे मनोरंजक क्षण जब आप एडिटिंग कर रहे हों... #गदर 2
यह तस्वीर गदर-2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने 27 फरवरी को शेयर करते हुए लिखा था-ईश्वर जब अच्छा कम करवा देता है, तो खुशियां बरसती हैं। क्लाइमेक्स शूट कंप्लीट #गदर2 #11aug2023
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।