लुधियाना ATM कैश वैन लूटकांड: Instagram पर हुआ प्यार, फिर पत्नी ने पति को दिया 'करोड़पति' बनने का चौंकाने वाला ये आइडिया

लुधियाना में 10 जून को हुए पंजाब के सबसे बड़े लूटकांड में कई खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में पुलिस अभी तक 6 लोगों को अरेस्ट कर चुकी है, लेकिन लूट की मास्टरमाइंड लुटेरिन मनदीप कौर अपने पति जसविंदर सिंह जस्सा के साथ फरार है।

Contributor Asianet | Published : Jun 15, 2023 5:30 AM IST / Updated: Jun 15 2023, 11:03 AM IST
16

लुधियाना. लुधियाना में 10 जून को हुए पंजाब के सबसे बड़े लूटकांड में कई खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में पुलिस अभी तक 6 लोगों को अरेस्ट कर चुकी है, लेकिन लूट की मास्टरमाइंड लुटेरिन मनदीप कौर अपने पति जसविंदर सिंह जस्सा के साथ फरार है। पुलिस के इन्वेस्टिगेशन में खुलासा हुआ कि इनकी 4 महीने पहले ही शादी हुई थी। मनदीप कौर लुधियाना के डेहलों गांव की रहने वाली है, जबकि जस्सा रामगढ़िया रोड बरनाला का। जस्सा ने अपने फ्रेंड सर्किल में मनदीप कौर को एक वकील के तौर मिलवाया था। हालांकि पुलिस को इसमें शक है।

26

बता दें कि 10 जून को लुधियाना में पंजाब की सबसे बड़ी लूट हुई थी। हथियारबंद 10 लुटेरों ने कैश कैरी करने वाली कंपनी सीएमएस के न्यू राजगुरु नगर स्थित दफ्तर में घुस कर 8.49 करोड़ रुपए लूटे थे।

36

पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में खुलासा हुआ कि मनदीप और जस्सा का इंस्टाग्राम पर अफेयर शुरू हुआ था। 16 फरवरी, 2023 में इन्होंने शादी कर ली थी। जस्सा मॉकटेल-कॉकटेल वालों के यहां नौकरी करता था।

46

पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में पता चला कि शादी के बाद जस्सा मॉकटेल-कॉकटेल यानी कोल्ड ड्रिंक सर्व करने का काम छोड़कर कैटरिंग की लाइन में चला गया था। हालांकि 'सोसायटी में लोग क्या कहेंगे' यह सोचकर वो काम भी छोड़ दिया।

56

पुलिस की पड़ताल में पता चला कि जस्सा और मनदीप जल्द अमीर बनने के लिए कुछ न कुछ प्लानिंग करते रहते थे। लेकिन वे डकैती डलवाएंगे, किसी भी परिचित ने ऐसा नहीं सोचा था।

यह भी पढ़ें-MP की गजब दुल्हन: 'भाई' के साथ ही भागने की फिराक में थी, पर दूल्हा भी होशियार निकला, एक कॉल रिकॉर्ड ने साजिश पर फेरा पानी

66

पुलिस के अनुसार, मनदीप अपने किसी केस के सिलसिले में कोर्ट का चक्कर लगा रही थी। यहीं उसकी मुलाकात मनजिंदर मनी से हुई, जो 4 साल से CMS कपंनी में जॉब कर रहा था। मनी कोर्ट कैम्पस में लगे ATM में पैसे डालने आता था। यहीं मनदीप और मनी की दोस्ती हुई और फिर CMS कंपनी की पैसों की वैन को लूटने की साजिश।

यह भी पढ़ें-Ghaziabad Love Jihad: ऑनलाइन गेमिंग के जरिये हिंदू बच्चों को मुसलमान बना रहा था ये शख्स, पाकिस्तान खिला रहा था 'जिहादी गेम्स'

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos