रेगिस्तान में विकेट तोड़ रहा राजस्थान का ये बॉलर, 12 साल का खिलाड़ी मचा रहा धूम

सोशल मीडिया पर एक 12 साल के बच्चे का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि ये बच्चा बाड़मेर जिले का है। जिसकी फास्ट बॉलिंग का हर कोई दीवाना हो गया।

बाड़मेर. राजस्थान का रेगिस्तान कहे जाने वाले बाड़मेर जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो इतना वायरल हुआ है कि 2 दिन में ही लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। यह वीडियो मात्र 20 सेकंड का है। वीडियो में एक नन्हा बॉलर शानदार बॉलिंग एक्शन के साथ फास्ट बॉलिंग कर रहा है। रबड़ की बॉल से वह धड़ाधड़ विकेट तोड़ रहा है।

बायतु से शेयर हुआ वीडियो

Latest Videos

उसका वीडियो बाड़मेर जिले के बायतु विधानसभा सीट से विधायक हरीश चौधरी ने शेयर किया है। हरीश चौधरी ने उसे भविष्य का सितारा बताया है। हरीश चौधरी के अलावा नेशनल अवार्ड्स विजेता और समाज सेवा करने वाली रूमा देवी ने भी अब्बास का यह वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। उसमें लिखा है कि बायतु के होनहार बालक अब्बास का वीडियो देखिए, ऐसे होनहारों को अच्छा प्रशिक्षण मिले तो प्रतिभाएं राज्य व देश का नाम जरूर रोशन करेंगे।

रेगिस्तान में फास्ट बॉलिंग

दरअसल बाड़मेर के बायतु इलाके में रहने वाले 12 साल के अब्बास को फास्ट बोलिंग करते हुए वीडियो दिखाया गया है। चारों तरफ रेत ही रेत है और बीच में वह विकेट गडाकर फास्ट बॉलिंग के प्रैक्टिस करता हुआ दिख रहा है। वह सिर्फ 12 साल का है लेकिन उसकी बाल करने की गति काफी तेज है। वह एक बैट्समैन को बोलिंग करता हुआ और उसका विकेट तोड़ता हुआ दिख रहा है।

पाकिस्तान बार्डर के नजदीक बायतु

उल्लेखनीय है की बाड़मेर का बायतु इलाका पाकिस्तान की बॉर्डर के नजदीक आता है। बाड़मेर से पहले भी इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। उसके बाद भामाशाहों ने प्रतिभाओं को निखारने के लिए उन्हें आर्थिक मदद भी दी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली