राजस्थान को मिला नया DGP, जानिए कौन हैं IPS अफसर राजीव शर्मा?

Published : Jun 30, 2025, 06:27 PM ISTUpdated : Jun 30, 2025, 06:30 PM IST
IPS Rajeev Sharma

सार

IPS Rajeev Sharma appointed new DGP in Rajasthan : राजस्थान में 1990 बैच के IPS राजीव शर्मा नए DGP नियुक्त किया है। रिटायर हुए एडीजीपी रवि प्रकाश मेहरड़ा की जगह लेंगे शर्मा। शर्मा ईमानदार छवि और लंबे अनुभव के लिए जाने जाते हैं।

IPS Rajeev Sharma appointed new DGP in Rajasthan :राजस्थान पुलिस को नया नेतृत्व मिल गया है। 1990 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी राजीव शर्मा को प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया है। राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर राजीव शर्मा को मौजूदा पद से रिलीव करने का अनुरोध किया था, जिसे स्वीकृति मिलते ही उनकी नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की गई। उल्लेखनीय है कि आज ही कुछ देर पहले एडीजीपी रवी प्रकाश मेहरड़ा रिटायर हुए हैं। उन्हें एंटी करप्शन ब्यूरो के साथ ही राजस्थान पुलिस का महानिदेशक पद भी अतिरिक्त जिम्मेदारी के तौर पर दिया गया था । आज वे दोनों ही पद से रिटायर हो गए हैं।

भरतपुर और बीकानेर रेंज में IG रह चुके हैं IPS राजीव शर्मा

राजीव शर्मा राजस्थान कैडर के सबसे सीनियर अधिकारियों में से एक हैं और उनकी छवि एक ईमानदार व अनुशासनप्रिय अफसर के रूप में जानी जाती है। उन्होंने भरतपुर और बीकानेर रेंज में इंस्पेक्टर जनरल (IG) के रूप में सेवाएं दी हैं और कई जिलों में बतौर एसपी भी कार्य किया है। विविध जिलों में रहा लंबा अनुभव शर्मा ने झालावाड़, दौसा, राजसमंद, जयपुर ट्रैफिक, भरतपुर और जयपुर जैसे अहम जिलों में पुलिस अधीक्षक (SP) के रूप में कार्य किया है। हर जिले में उन्होंने कानून-व्यवस्था की मजबूती, अपराध नियंत्रण और जनता से संवाद को प्राथमिकता दी।

IAS राजीव शर्मा को लंबा प्रशासनिक अनुभव

DGP पद पर नियुक्ति से सीनियरिटी को मिला सम्मान राज्य सरकार ने सीनियरिटी को ध्यान में रखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। उनका लंबा प्रशासनिक अनुभव और ग्राउंड लेवल पर काम करने की शैली, प्रदेश की कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाएगी। पुलिस महकमे में उत्साह की लहर राजीव शर्मा की नियुक्ति से पुलिस विभाग में उत्साह है। कई वरिष्ठ अधिकारियों का मानना है कि उनकी नेतृत्व शैली से पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और प्रभावी कार्यप्रणाली को बढ़ावा मिलेगा। बताया जा रहा है वे कल 1 जुलाई को पुलिस मुख्यालय ज्वाइन करेंगे।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी