बारां में लोहे की सीढ़ी पर चढ़कर बना रहे थे बिजली, 2 ढाबा कर्मियों की करंट लगने से मौत, 3 की हालत गंभीर

Published : Aug 16, 2023, 07:19 PM IST
current death

सार

बारां में बिजली के खंभे पर तार ठीक कर रहे पांच ढाबा कर्मचारी करंट लगने से झुलस गए। इनमें से दो की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि तीन की हालत गंभीर बनी है।

बारां। जिले में ढाबा में काम करने वाले 5 कर्मचारी करंट लगने से झुलस गए। उनमें से दो की मौत हो गई है जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर बनी है। कर्मचारी लोहे की सीढ़ी पर खड़े होकर खंभे पर लगा तार ठीक कर रहे थे। इस दौरान करंट उतरने से सभी झुलस गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ठिकरिया पेट्रोल पंप के पास ढाबे पर हादसा
अंता थाना पुलिस ने बताया कि ठिकरिया पेट्रोल पंप के नजदीक स्थित एक ढाबा है। आज दोपहर में ढाबे पर बड़ा हादसा हो गया। ढाबे में लाइट संबंधित कुछ परेशानी हो गई थी। ढाबे के बाहर स्थित खंभे पर लगे तार को सही करने के लिए ढाबे का स्टाफ नजदीक की एक दुकान से लोहे की सीढ़ी ले आया था।

ये भी पढ़ें साउथ स्टार सूर्या के 2 फैन की करंट लगने से मौत, बर्थडे का जश्न मनाने बैनर लगाते वक्त हुआ हादसा

लोहे की सीढ़ी पर चढ़कर बना रहे थे बिजली
सीढ़ी पर चढ़कर ढाबे पर काम करने वाला एक युवक तार सही कर रहा था। चार अन्य लोगों ने सीढी पकड़ रखी थी। अचानक तेजी से करंट फैला और पांचों लोग करंट की चपेट में आ गए। सभी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

ये भी पढ़ें Delhi: जिम के ट्रेडमिल में दौड़ा करंट, वर्कआउट कर रहे युवक ने तोड़ा दम

इलाज के दौरा दो कर्मचारी महेश और रामस्वरूप की मौत हो गई। जबकि कुलदीप , राहुल एवं एक अन्य का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि पांचों ढाबे पर ही काम करते थे। इनमें से दो लोग वेटर थे और तीन अन्य बावर्ची थे।

ढाबा कर्मचारियों की भी लापरवाही सामने आई
पुलिस ने बिजली विभाग की मदद से आसपास के पूरे इलाके की सप्लाई को बंद कर दिया है। ढाबा मालिक ने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अंता थाना पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में ढाबे के स्टाफ की ही गलती सामने आ रही है, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियो से भी पूछताछ की जा रही है। अगर विभाग की लापरवाही सामने आती है तो उनका भी नाम केस में दर्ज किया जाएगा।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी