बारां में लोहे की सीढ़ी पर चढ़कर बना रहे थे बिजली, 2 ढाबा कर्मियों की करंट लगने से मौत, 3 की हालत गंभीर

बारां में बिजली के खंभे पर तार ठीक कर रहे पांच ढाबा कर्मचारी करंट लगने से झुलस गए। इनमें से दो की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि तीन की हालत गंभीर बनी है।

बारां। जिले में ढाबा में काम करने वाले 5 कर्मचारी करंट लगने से झुलस गए। उनमें से दो की मौत हो गई है जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर बनी है। कर्मचारी लोहे की सीढ़ी पर खड़े होकर खंभे पर लगा तार ठीक कर रहे थे। इस दौरान करंट उतरने से सभी झुलस गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ठिकरिया पेट्रोल पंप के पास ढाबे पर हादसा
अंता थाना पुलिस ने बताया कि ठिकरिया पेट्रोल पंप के नजदीक स्थित एक ढाबा है। आज दोपहर में ढाबे पर बड़ा हादसा हो गया। ढाबे में लाइट संबंधित कुछ परेशानी हो गई थी। ढाबे के बाहर स्थित खंभे पर लगे तार को सही करने के लिए ढाबे का स्टाफ नजदीक की एक दुकान से लोहे की सीढ़ी ले आया था।

Latest Videos

ये भी पढ़ें साउथ स्टार सूर्या के 2 फैन की करंट लगने से मौत, बर्थडे का जश्न मनाने बैनर लगाते वक्त हुआ हादसा

लोहे की सीढ़ी पर चढ़कर बना रहे थे बिजली
सीढ़ी पर चढ़कर ढाबे पर काम करने वाला एक युवक तार सही कर रहा था। चार अन्य लोगों ने सीढी पकड़ रखी थी। अचानक तेजी से करंट फैला और पांचों लोग करंट की चपेट में आ गए। सभी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

ये भी पढ़ें Delhi: जिम के ट्रेडमिल में दौड़ा करंट, वर्कआउट कर रहे युवक ने तोड़ा दम

इलाज के दौरा दो कर्मचारी महेश और रामस्वरूप की मौत हो गई। जबकि कुलदीप , राहुल एवं एक अन्य का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि पांचों ढाबे पर ही काम करते थे। इनमें से दो लोग वेटर थे और तीन अन्य बावर्ची थे।

ढाबा कर्मचारियों की भी लापरवाही सामने आई
पुलिस ने बिजली विभाग की मदद से आसपास के पूरे इलाके की सप्लाई को बंद कर दिया है। ढाबा मालिक ने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अंता थाना पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में ढाबे के स्टाफ की ही गलती सामने आ रही है, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियो से भी पूछताछ की जा रही है। अगर विभाग की लापरवाही सामने आती है तो उनका भी नाम केस में दर्ज किया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार