जयपुर में गरीबी और बीमारी से तंग परिवार ने जहर खाकर दी जान, जानें पूरा मामला

राजधानी जयपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां गरीबी से परेशान एक परिवार जहर पीकर सुसाइड कर लिया। घटना में पति-पत्नी और 14 साल के बेटे की जान चली गई। 

जयपुर। प्रदेश की गहलोत सरकार गरीबों को मुफ्त अनाज और मुफ्त इलाज की सुविधा देने का दावा करती है जबकि शायद ये सुविधाएं उन तक पहुंच नहीं पा रही। जयपुर से सामने आ रही इस घटना से तो कुछ ऐसी ही समझ आ रहा है। यहां गरीबी और बीमारी से परेशान होकर परिवार की तीन सदस्यों ने सुसाइड कर लिया। 

तीनों ने पपीते के जूस में जहर मिलाकर पी लिया। इसमें पति और पत्नी की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनका 14 साल ता बेटा बेहोश हो गया था। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।

Latest Videos

बड़ा बेटा घर लौटा तो नहीं खुला दरवाजा
जयपुर के करधनी इलाके में निवारु रोड पर बालाजी विहार में रहने वाले नवीन सेन और उनकी पत्नी सीमा और बेटे मयंक ने पपीत के जूस में जहर मिलाकर पीया। जब नवीन का बड़ा बेटा अनुराग रात को 10:30 बजे के करीब घर पर पहुंचा तो उसे गेट अंदर से बंद मिला। अनुराग ने परिजनों को काफी आवाज लगाई लेकिन किसी ने भी गेट नहीं खोला।

पड़ोसी की मदद से अंदर घुसा तो जमीन पर बेसुध मिले सभी
इसके बाद पड़ोस के घर से अनुराग और पड़ोसी घर का गेट तोड़कर अंदर घुसे तो तीनों बेहोशी की हालत में मिले। डॉक्टर ने अस्पताल में नवीन और सीमा को तो मृत घोषित कर दिया लेकिन उनके बेटे मयंक को इलाज के लिए भर्ती कर लिया। करीब तीन से चार घंटे बाद उसकी भी मौत हो गई।

पढ़ें राजस्थान में सामूहिक सुसाइड, घर के पास टांके में मिली बेटा-बहू और मां की लाश

बीमारी और मकान के कर्ज से था परेशान
अब तक की पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि परिवार मूल रूप से शेखावाटी इलाके का है। जो 10 साल पहले राजधानी जयपुर में शिफ्ट हुआ थाा। लेकिन बीमारी और मकान का कर्ज होने के चलते परिवार पिछले लंबे समय से परेशान था ऐसे में माना जा रहा है कि इसी को लेकर उन्होंने सुसाइड किया हो। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस