बिहार के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा साथियों संग घूमता मिला कोटा में, जानें फिर क्या हुआ

चुनावी समर में राजस्थान में बिहार के पूर्व सांसद दिवंगत शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को दो साथियों के साथ कोटा में गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

कोटा। राजस्थान में इन दिनों चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। एक तरफ जहां राजस्थान में राजनीतिक पार्टियां लगातार अपने प्रचार और प्रसार में जुटी हुई है तो वहीं प्रशासन और पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद है। राजस्थान की कोटा पुलिस ने बिहार के सीवान लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद रहे शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को अरेस्ट कर लिया है। इतना ही नहीं, उसके दो साथी भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। तीनों कोटा ग्रामीण के रामगंज मंडी इलाके में गाड़ी में घूम रहे थे, जब पुलिस ने उन्हें रोक कर पूछताछ की तो कोई उचित जवाब नहीं दे पाए।

ओसामा पर बिहार में दर्ज है रंगदारी का मुकदमा
पुलिस को पता चला है कि सांसद का बेटा ओसामा भी अपराधी है। उसके खिलाफ बिहार में रंगदारी से जुड़ा एक मामला दर्ज भी है। पिछले साल दिसंबर महीने में ओसामा के नाम से सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे मांगने का मामला सामने आया था लेकिन इस मामले में उसने सफाई दी थी कि उसका सोशल मीडिया पर कोई अकाउंट ही नहीं है। किसी ने उसे फंसाने के लिए ऐसी साजिश रची है।

Latest Videos

पढ़ें राजस्थान में गाड़ियां भर-भरकर कहां से आ रहे नोट, अब यहां कार में मिले ढाई करोड़ रुपये

ओसामा किस वजह से कोटा आया पुलिस पता लगा रही
शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा अपने दो साथियों के साथ राजस्थान में क्यों घूम रहा था। क्या कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने के मकसद से वे यहां नहीं आए थे, पुलिस इस बारे में जांच कर रही है।

वर्तमान में केवल पुलिस वर्दी में ही नहीं बल्कि सिविल कपड़ों में भी पूरे इलाके में नजर बनाए हुए हैं। पुलिस की ओर से एफएसटी टीमों का भी गठन किया गया है जो विधानसभावार इलाकों में हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। इसमें सब इंस्पेक्टर से लेकर कांस्टेबल रैंक के पुलिसकर्मी शामिल किए गए हैं। हालांकि ज्यादातर सिविल वर्दी में रहकर ही हर गतिविधि पर नजर बनाए रखते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है केजरीवाल का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Arvind Kejriwal । Rahul Gandhi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय