बिहार के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा साथियों संग घूमता मिला कोटा में, जानें फिर क्या हुआ

Published : Oct 17, 2023, 11:10 AM IST
osama

सार

चुनावी समर में राजस्थान में बिहार के पूर्व सांसद दिवंगत शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को दो साथियों के साथ कोटा में गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

कोटा। राजस्थान में इन दिनों चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। एक तरफ जहां राजस्थान में राजनीतिक पार्टियां लगातार अपने प्रचार और प्रसार में जुटी हुई है तो वहीं प्रशासन और पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद है। राजस्थान की कोटा पुलिस ने बिहार के सीवान लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद रहे शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को अरेस्ट कर लिया है। इतना ही नहीं, उसके दो साथी भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। तीनों कोटा ग्रामीण के रामगंज मंडी इलाके में गाड़ी में घूम रहे थे, जब पुलिस ने उन्हें रोक कर पूछताछ की तो कोई उचित जवाब नहीं दे पाए।

ओसामा पर बिहार में दर्ज है रंगदारी का मुकदमा
पुलिस को पता चला है कि सांसद का बेटा ओसामा भी अपराधी है। उसके खिलाफ बिहार में रंगदारी से जुड़ा एक मामला दर्ज भी है। पिछले साल दिसंबर महीने में ओसामा के नाम से सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे मांगने का मामला सामने आया था लेकिन इस मामले में उसने सफाई दी थी कि उसका सोशल मीडिया पर कोई अकाउंट ही नहीं है। किसी ने उसे फंसाने के लिए ऐसी साजिश रची है।

पढ़ें राजस्थान में गाड़ियां भर-भरकर कहां से आ रहे नोट, अब यहां कार में मिले ढाई करोड़ रुपये

ओसामा किस वजह से कोटा आया पुलिस पता लगा रही
शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा अपने दो साथियों के साथ राजस्थान में क्यों घूम रहा था। क्या कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने के मकसद से वे यहां नहीं आए थे, पुलिस इस बारे में जांच कर रही है।

वर्तमान में केवल पुलिस वर्दी में ही नहीं बल्कि सिविल कपड़ों में भी पूरे इलाके में नजर बनाए हुए हैं। पुलिस की ओर से एफएसटी टीमों का भी गठन किया गया है जो विधानसभावार इलाकों में हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। इसमें सब इंस्पेक्टर से लेकर कांस्टेबल रैंक के पुलिसकर्मी शामिल किए गए हैं। हालांकि ज्यादातर सिविल वर्दी में रहकर ही हर गतिविधि पर नजर बनाए रखते हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट