राजस्थान में गाड़ियां भर-भरकर कहां से आ रहे नोट, अब यहां कार में मिले ढाई करोड़ रुपये

Published : Oct 17, 2023, 10:36 AM IST
cash 1

सार

राजस्थान के उदयपुर शहर में तलाशी के दौरान गाड़ी में नोटों की गड्डियां मिलीं। पुलिस मशीन मंगवाकर गिना तो कुल 2.46 करोड़ रुपये मिले। इन रुपयों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

उदयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख तय हो चुकी है। 25 नवंबर को राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है। ऐसे में अब राजस्थान में प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रहा है। लगातार अलग-अलग इलाकों में नाकाबंदी करके अवैध शराब की तस्करी और एक राज्य से दूसरे राज्य या फिर एक शहर से दूसरे शहर में ले जाए जा रहे काले धन की खेप को भी जब्त किया जा रहा है।

कार की सीट के नीचे सेफ बनाकर रखे गए थे रुपये
इसी बीच राजस्थान की उदयपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। यहां पुलिस टीम ने एक गाड़ी से 2.46 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने मामले में गाड़ी में सवार दो युवकों को गिरफ्तार भी किया है। यह करोड़ों रुपए कार की सीट के नीचे एक गुप्त सेफ बनाकर रखे हुए थे। पुलिस को यह सेफ ढूंढने में ही करीब आधे घंटे से ज्यादा का समय लग गया।

500-500 की गड्डियां मिलीं
पूरी कार्रवाई उदयपुर के खेरवाड़ा इलाका में की गई। थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत नेशनल हाईवे संख्या 48 पर स्थित टोल प्लाजा पर नाकाबंदी की गई तो उदयपुर की ओर से आ रही एक कर को रोककर उसकी तलाशी ली गई। इस दौरान गाड़ी की सीट के नीचे भारी मात्रा में 500 रुपए की गड्डियां मिली जिन्हें जब्त कर लिया गया है।

पढ़ें राजस्थान में मिली 'चांदी की कार', तलाशी में 300 किलो चांदी के साथ 24 लाख कैश बरामद, जानें पूरा मामला

जब्त की गई कुल राशि 2.46 करोड़
जब्त की गई कुल राशि 2. 46 करोड रुपए है साथ ही आरोपियों के पास से दो सोने की अंगूठी भी बरामद की गई है। नोटों को मशीन के जरिए गिना गया। मामले में गुजरात निवासी जिलेश पटेल और जयसिंह को गिरफ्तार किया है। अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि यह हवाला के रुपए थे जो जयपुर से अहमदाबाद की तरफ लेकर जा रहे थे। यह रुपए अहमदाबाद में ऋषि नाम के लड़के को देने थे। अब इस पूरे मामले को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भी जांच में जुट गया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट