सार

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने चांदी से भरी कार पकड़ी है। कार में 300 किलो चांदी के साथ करीब 24 लाख कैश भी मिला है।

डूंगरपुर। राजस्थान में इलेक्शन करीब आते ही गाड़ियों से नोटों की गड्डियां मिलनी शूरू हो गई है। जिले में आज पुलिस ने गुजरात राजस्थान बॉर्डर पर एक कार पकड़ी है। पुलिस ने कार से 300 किलो चांदी बरामद की है। इसके अलावा 24 लाख रुपए कैश भी बरामद हुए हैं। कार सवार दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

आगरा से गुजरात जा रहे थे चांदी और कैश लेकर
पूछताछ में कार सवार व्यक्तियों ने बताया कि कार आगरा से लेकर आए थे यानी चांदी और पैसा आगरा से लाया गया था और इसे गुजरात के राजकोट शहर में डिलीवर करना था। माल डिलीवर करने के लिए उन्हें पैसे मिले थे। यह माल आगरा से किसने दिया और राजकोट में किसके पास लेकर जाया जा रहा था। इसके बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है। 

पढ़ें पैसा ही पैसा: राजस्थान में मिली नोटों से भरी हुई कार, सीटों के अंदर भरी थीं नोटों की गड्डियां…

कार की सीट के नीचे मिले कई पैकेट
जिले के बिछीवाड़ा थाना इलाके में चांदी और कैश से भरी कार पकड़ी गई है। पुलिस ने बताया कि चांदी से भरी हुई गाड़ी रूटीन तलाशी के दौरान पकड़ी गई।‌ आज दोपहर करीब 12:00 बजे बिछीवाड़ा थाना इलाके के बॉर्डर एरिया में तलाशी ली जा रही थी। इस तलाशी के दौरान कार को सर्च किया गया तो उसमें डिक्की और सीटों के नीचे से बहुत सारे पैकेट निकले। यह पैकेट चांदी के थे। दो बड़े पैकेट निकले जिसमें 24 लाख रुपये कैश मिला। इसे गिनने के लिए दो मशीन मंगाई गई।

चांदी और कैश संबंधी कागज नहीं थे
बिछीवाड़ा पुलिस ने जब कार सवार दोनों लोगों से चांदी के और कैश के लीगल डॉक्यूमेंट मांगे तो उनके पास कोई कागज नहीं थे। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि पैसे और चांदी दोनों ब्लैक मनी हैं और इस वाइट मनी में कनवर्ट करने के लिए इसे गुजरात के राजकोट शहर ले जाया जा रहा था।

राजस्थान में चुनाव के कारण अब नाकाबंदी और ज्यादा तेज कर दी गई है।‌ कल रात को उदयपुर शहर से भी नोटों से भरी हुई एक गाड़ी बरामद हुई थी। इसमें से करीब 60 लख रुपए कैश बरामद हुआ था और आज उदयपुर के नजदीकी जिले डूंगरपुर जिले में चांदी से भरी गाड़ी और 24 लाख कैश मिला है।