राजस्थान के फलौदी में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां राम देवरा मंदिर के दर्शन करने आ रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 24 लोग घायल हैं।
जोधपुर। जिले के फलौदी इलाके में बड़ा हादसा हो गया। यहां रामदेवरा दर्शन करने जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई। हादसा इतना भयंकर था कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 24 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। बस फलोदी से रामदेवरी की तरफ आ रही थी।
बस में सवार ज्यादातर यात्री ओसियां और फलौदी से
हादसा होते ही चीख पुकार के साथ अफरातफरी मच गई। मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई। हादसा जोधपुर के फलौदी क्षेत्र के कालरां गांव में हुआ। आसपास के लोग भी जुटे और लोगों को बस से निकालने की कोशिश की। पुलिस और एंबुलेंस को भी सूचना दे दी गई। कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई। पूछताछ में पता चला कि बस में सवार ज्यादातर यात्री ओसियां और फलौदी क्षेत्र के हैं। यह सभी रामदेवरा दर्शन करने के लिए गए थे।
पढ़ें तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार सगे भाइयों को कुचला, अनियंत्रित होकर खुद भी पलटी, ड्राइवर की भी मौत
कार को टक्कर मारकर पेड़ से टकराकर पलटी बस
घटना में घायल कुछ यात्रियों ने बताया कि बस काफी स्पीड में जा रही थी। इस दौरान आगे एक कार जा रही थी। बस ड्राइवर ने स्पीड बढ़ाकर कार को ओवरटेक करने की कोशिशि की। इस दौरान बस ने पहले कार में ही टक्कर मार दी फिर अनियंत्रित होकर खेत में उतर गई और एक पेड़ से टकराकर पलट गई। अचानक हुए हादसे से यात्रियों से भरी बस में कई को मामूली तो कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हादसे में मौत की खबर सुन मचा कोहराम
हादसे में चार लोगों की मौत जब उनके परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन फलौदी अस्पताल के लिए रवाना हुए। वहीं घायलों के परिजन भी सूचना पर शाम तक अस्पताल पहुंच गए।