आज देर रात जारी हो सकती है कांग्रेस की पहली लिस्ट, दिल्ली में लंबी बैठक के बाद इनके टिकट फाइनल

Published : Oct 16, 2023, 05:56 PM IST
ashok gehlot

सार

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद अब राजस्थान में कांग्रेस के टिकट वितरण को लेकर कल देर रात तक दिल्ली में बैठक की गई। इसके बाद आज मुख्यमंत्री वापस राजस्थान लौटे। ऐसे में आज देर रात तक टिकट जारी हो सकते हैं।

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी में अब टिकट जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। टिकट जारी करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पार्टी से बाजी तो मार ली है लेकिन उनकी ओर से जारी 41 टिकट में से कई पर विरोध शुरू हो गया है। इसी विरोध से बचने के लिए अभी तक कांग्रेस ने टिकट जारी नहीं किए हैं। जबकि रविवार को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी बड़ी संख्या में कांग्रेस ने टिकट जारी कर दिए हैं।

दिल्ली में राजस्थान में टिकट को लेकर हुई लंबी बैठक
इन सभी प्रयासों के बीच अब दिल्ली से खबर आई है।‌ दिल्ली में कल रात 1:00 बजे तक राजस्थान में टिकट जारी करने को लेकर बैठक चलती रही। उसके बाद आज सवेरे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वापस राजस्थान लौट आए और एक बड़ी जनसभा में शामिल हुए। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आज देर रात तक कांग्रेस पार्टी पहली लिस्ट जारी कर सकती है। इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश मॉडल को फॉलो किया जाना तय माना जा रहा है।

पढ़ें राजस्थान में बीजेपी को हो सकता है नुकसान, वसुंधरा गुट के ये नेता लड़ सकते हैं निर्दलीय चुनाव

पिछली बार बड़े अंतर से जीतने वालों के टिकट लगभग तय
यानी वे चेहरे जो पिछली बार बड़े अंतर से जीते थे उनके टिकट तो लगभग फाइनल हैं। जबकि वे चेहरे जो पिछली बार मामूली मार्जिन से जीते थे उनका टिकट कटना भी निश्चित ही है। बड़ी बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी के टिकट जारी होने के बाद और मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के टिकट जारी होने के बाद भाजपा के नेताओं में ज्यादा विरोध देखने को मिला है। इसी विरोध प्रदर्शन से बचने के प्रयास में कांग्रेस राजस्थान में टिकट वितरण में देरी करती नजर आ रही है।

तीन से चार चार चरण में निकाली जा सकती है कांग्रेस की लिस्ट
राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें हैं और इन विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को चुनाव होने हैं। पहले यह तारीख चुनाव आयोग ने 23 नवंबर को तय की थी, लेकिन इस दिन देवउठनी एकादशी होने के कारण राजस्थान भर में 50 हजार से ज्यादा शादियां हैं। इसी कारण अब तारीख को 25 नवंबर कर दिया गया है। कांग्रेस पार्टी की लिस्ट तीन से चार चरण में निकाली जा सकती है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट