भाजपा से टिकट कटने पर नेताजी के निकले आंसू, सभा में लिया अजीबोगरीब संकल्प

जयपुर के झोटवाड़ा में भाजपा से टिकट मिलने की उम्मीद लगाए बैठे आशू सिंह को टिकट न मिलने पर गहरा झटका लगा है। आशू सिंह ने सभा के दौरान निर्दली चुनाव लड़ने का ऐलान किया। इस दौरान टिकट न मिलने पर बोलते हुए उनके आंसू निकल आए।

जयपुर। राजस्थान में चुनाव से पहले दोनों ही पार्टियों को टिकट का वितरण करने से पहले कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस ने तो अभी तक राजस्थान में टिकट जारी नहीं किए हैं, लेकिन इस बीच जो खबर आ रही है वह जयपुर से है। अभी कुछ दिन पहले राजस्थान में बीजेपी ने 41 टिकट फाइनल किए।

टिकट ने मिलने का दर्द छलका
भाजपा से टिकट फाइनल होने के बाद सांसद राज्यवर्धन को झोटवाड़ा सीट से प्रत्याशी उतारा गया है। झोटवाड़ा सीट से बीजेपी से अपना टिकट फाइनल मानने वाले आशू सिंह को इससे झटका लगा और सब्र खो बैठे। उन्होनें अपने समर्थकों के बीच सभा की और वहां भी वे अपने आंसू नहीं थाम सके। सोशल मीडिया पर उनका रोता हुआ वीडियो भी वायरल हो गया है। 

Latest Videos

भाजपा से टिकट की आस में था आशू सिंह
दरअसल आशू सिंह झोटवाड़ा क्षेत्र के रहने वाले हैं। पिछले चुनाव में उन्होंने भाजपा के वोट बैंक में तगड़ी सेंध लगा दी थी। हालात ये हो गए कि भाजपा के प्रत्याशी को वहां से हार का सामना करना पड़ा था। अब इस बार वे फिर से खड़े हो रहे थे लेकिन चर्चा थी है कि उनको भाजपा ने टिकट देने का आश्वासन दिया था, लेकिन बाद में उनकी जगह राज्यवर्धन सिंह राठौर को उतार दिया गया।

पढ़ें राजस्थान में बीजेपी को हो सकता है नुकसान, वसुंधरा गुट के ये नेता लड़ सकते हैं निर्दलीय चुनाव

जूते न पहनने का लिया संकल्प
उन्होंने वैशाली नगर इलाके में एक मैरिज गार्डन में सभा की और उसमें अपने हजारों समर्थकों के सामने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। उन्होंने इस दौरान संकल्प भी लिया कि जब तक जीतेंगे नहीं जूते नहीं पहनेंगे। जनता ने समर्थन किया लेकिन एक भूल हो गई। आचार सहिंता लग जाने के कारण इस तरह के आयोजन नहीं कर सकते, ऐसे में अब उनके खिलाफ आचार सहिंता उल्लंघन का केस वैशाली नगर पुलिस ने खुद दर्ज किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
महाकुंभ 2025 की व्यवस्था पर बाबा का चौंकाने वाला आरोप, योगी ने काम अच्छा किया लेकिन...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह