
जयपुर (राजस्थान). जयपुर के सवाई मान सिंह (एसएमएस) हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने एक दुर्लभ सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। उत्तर प्रदेश निवासी 51 वर्षीय महिला के पेट से 15 किलो की लिपोसारकोमा गांठ निकालकर डॉक्टरों ने उसे नया जीवन दिया। सर्जरी के बाद अब महिला पूरी तरह स्वस्थ है और सामान्य जीवन जी रही है।
महिला को लंबे समय से पेट के भारीपन, वजन बढ़ने और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। कई बड़े अस्पतालों में जांच के बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन से इनकार कर दिया था। आखिरकार, एसएमएस हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने गहन परीक्षण के बाद सर्जरी का फैसला लिया।
9 जनवरी को जनरल सर्जरी विभाग के विशेषज्ञों की टीम ने 4 घंटे की जटिल सर्जरी के बाद महिला के पेट से 15 किलो की ठोस गांठ निकाली। यह गांठ इतनी बड़ी थी कि इससे आंत और बाईं किडनी पर दबाव पड़ रहा था। डॉक्टरों को गांठ को 6-7 टुकड़ों में निकालना पड़ा, ताकि आंत और किडनी को नुकसान न पहुंचे।
डॉक्टरों के अनुसार, आमतौर पर इतनी बड़ी गांठ में फ्लूड भरा होता है, जिसे पंक्चर कर निकाला जाता है। लेकिन यह गांठ पूरी तरह सॉलिड थी, जिससे सर्जरी और भी चुनौतीपूर्ण हो गई।
एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राजेंद्र बुगलिया ने बताया कि महिला का एक्स-रे, सीटी स्कैन और अन्य जांचों के बाद ही ऑपरेशन का निर्णय लिया गया। कई विभागों से क्लीयरेंस मिलने के बाद सर्जरी की गई।
महिला की सर्जरी सफल रही और 23 जनवरी को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। डॉक्टरों की टीम ने दो बार उनकी हेल्थ की समीक्षा की और अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। यह मामला दुर्लभ चिकित्सा उपलब्धियों में गिना जा सकता है, जहां डॉक्टरों ने अत्यधिक जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया और मरीज को नया जीवन दिया।
यह भी पढ़ें-महाकुंभ जा रहे 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत, च्युइंग गम की तरह चिपक गईं लाशें
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।