कैंसर से लेकर HIV तक: खतरनाक बीमारियों के 90 टेस्ट फ्री, जानिए कैसे उठाए फायदा

Published : May 12, 2025, 03:59 PM IST
Rajasthan government big announcemen

सार

Rajasthan government big announcement : राजस्थान सरकार अब 90 से ज़्यादा मेडिकल टेस्ट मुफ्त कर रही है! PHC, CHC, जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में उठाएँ लाभ। जानिए कैसे।

जयपुर. Rajasthan government big announcement : राजस्थान सरकार आम जनता के लिए लगातार स्वास्थ्य सुविधाएं मजबूत कर रही है। राज्य की "मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना" के तहत अब प्रदेश के हर सरकारी अस्पताल में 90 से ज्यादा जांचें बिल्कुल मुफ्त में की जा रही हैं। इस योजना का उद्देश्य गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को महंगी जांचों का बोझ कम करना है।

राजस्थान की इन अस्पतालों में खतरनाक बीमारियों की जांच फ्री

राज्य के हर PHC (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र), CHC (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र), जिला अस्पताल, और सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में यह सुविधा उपलब्ध है। किन जांचों की सुविधा है मुफ्त? इस योजना के तहत प्रमुख पैथोलॉजिकल और रेडियोलॉजिकल जांचें फ्री कराई जा सकती हैं: ब्लड टेस्ट (शुगर, हीमोग्लोबिन, CBC) यूरिन और स्टूल टेस्ट थायरॉइड (TSH, T3, T4) लिवर और किडनी फंक्शन टेस्ट (LFT, KFT) X-Ray, Ultrasound, ECG, Echo डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, TB जांच Covid-19 और HIV टेस्ट चयनित मेडिकल कॉलेजों में CT स्कैन और MRI भी निशुल्क हैं

कैसे लें फ्री जांच का लाभ? 

किसी भी सरकारी अस्पताल में जाकर डॉक्टर से परामर्श लें। डॉक्टर यदि जांच लिखता है, तो अस्पताल की लैब में सरकारी योजना के तहत मुफ्त जांच की जाती है। मरीज से कोई पैसा नहीं लिया जाता और रिपोर्ट जल्द दी जाती है।

सरकार का उद्देश्य: राज्य सरकार का कहना है कि इस योजना से गरीब मरीजों को राहत मिलेगी और बीमारी का जल्द पता चल सकेगा। यह योजना राजस्थान को देश के सबसे स्वास्थ्य-सुलभ राज्यों में लाने की दिशा में अहम कदम है।

ये रही महत्वपूर्ण लिस्ट :

यह योजना सभी राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC), जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में लागू है।

इन प्रमुख जांचों की सुविधा मुफ्त है: 1. पैथोलॉजी जांच (Pathology Tests) ब्लड शुगर (Blood Sugar) हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) CBC (Complete Blood Count) यूरिन टेस्ट (Urine Test) लिवर फंक्शन टेस्ट (LFT) किडनी फंक्शन टेस्ट (KFT) थायरॉइड टेस्ट (TSH, T3, T4)

2. रेडियोलॉजिकल जांच (Radiology Tests) एक्स-रे (X-Ray) अल्ट्रासाउंड (Ultrasound) ECG ईकोकार्डियोग्राफी (Echo) CT स्कैन और MRI (चयनित मेडिकल कॉलेजों में)

3. माइक्रोबायोलॉजी जांच मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड टेस्ट कोविड-19 टेस्ट TB की जांच (Sputum Test, GeneXpert)

4. स्पेशल टेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग (विशेष शिविरों में) HIV टेस्ट Hepatitis B/C टेस्ट

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया