राजस्थान के भरतपुर में अनाज की बोरियों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर रास्ते से गुजर रहे दो भाइयों पर पलट गया। ट्रक के नीचे दबने से उनकी मौत हो गई।
भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर है। घर से निकले दो भाइयों को इतनी दर्दनाक मौत मिली की बॉडी देखकर घर वालों के होश उड़ गए। दरअसल दोनों के ऊपर अनाज की बोरियों से भरा एक ट्रक अनिंत्रित होकर पलट गया। जब तक बोरियां हटाकर ट्रक खाली किया गया और फिर उठाया गया तब तो उसके नीचे दबे दोनों भाइयों की मौत हो चुकी थी। ट्रक में करीब 25000 किलो अनाज लदा हुआ था।
बीएड की पढ़ाई कर रहे थे दोनों भाई
भरतपुर से सटे डीग जिले में कामा थाना इलाके के दो भाई अमन और गोलू पढ़ाई करते थे। अमन के पिता ब्रजेश तिवारी ने बताया कि बेटा और उसके मामा का लड़का गोलू दोनों हरियाणा के एक कॉलेज से B.Ed की पढ़ाई कर रहे थे ताकि वह शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में शामिल हो सकें। दोनों भाई बाइक से हरियाणा के होंडल स्थित वीएन कॉलेज गए थे।लौटते समय कामां पहुंच रहे होंडल के नजदीक अनाज की बोरी लदा एक तेज रफ्तार अनियंत्रित पलट गया।
पढ़ें बर्थडे पार्टी से लौट रहे बाइकसवार तीन छात्रों पर पलटा बजरी भरा डंपर, दो की दबकर मौत
500 बोरी अनाज लदा था ट्रक पर
ट्रक में करीब 500 बोरी अनाज भरा हुआ था। हर बोरे का वजन करीब 50 किलो था। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची और दोनों लड़कों को बाहर निकालने की कोशिश की। कुछ देर के बाद हाइड्रा क्रेन को बुलाया गया और उसके बाद दोनों बच्चों को ट्रक के नीचे से निकाला जा सका, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। दो जवान बेटों की इस तरह से मौत होने के बाद से पूरे घर में कोहराम मचा हुआ है।