गर्लफ्रैंड के लिए युवक ने चुराया था 'पॉपकॉर्न', प्रेमिका को पसंद था विदेशी नस्ल का ये डॉग

Published : Aug 27, 2023, 11:43 AM IST
popcorn

सार

शनिवार को जयपुर में पॉपकॉर्न नाम का जो डॉग चोरी हुआ था पुलिस अब युवक की तलाश में जुटी है। खास बात ये है कि युवक ने ये डॉग अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट करने के लिए चुराया था, लेकिन ये गलती अब भारी पड़ गई है।

 जयपुर। अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए प्रेमी क्या-क्या नहीं करते, लेकिन जयपुर में एक व्यक्ति ने प्रेमिका को खुश करने के लिए जो किया वह उसे भारी पड़ गया। अब उसे जयपुर की पुलिस तलाश रही है। युवक ने प्रेमिका के लिए महंगी नस्ल का एक पेट डॉग चुरा लिया है। युवक की प्रेमिका को यह डॉग काफी पसंद था, इसलिए उसने चुरा लिया।

पॉपकॉर्न चुराने वाले आरोपी की तलाश में पुलिस
हम बात कर रहे हैं कल चोरी हुए डॉग 'पॉपकॉर्न' की जिसे तलाशने के लिए मालिक ने एक लाख तक इनाम रख दिया था। पॉपकॉर्न तो मिल गया लेकिन उसे चुराने वाला आरोपी युवक फरार है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में रंजीत नाम के डॉग ट्रेनर को अरेस्ट कर लिया है, बाकी अन्य दो को तलाश किया जा रहा है। बात ये है कि युवक की प्रेमिका को यह डॉग बहुत पसंद था। इस डॉग को चुराने के लिए युवक साथी संग बड़ी गाड़ी में आया। इसके बाद डॉग के ट्रेनर से उसे गोद में लेकर सेल्फी खींचने की बात कही और फिर उसे कार में लेकर फरार हो गया। जयपुर के मालवीय नगर थाने में इसका केस दर्ज कराया गया। 

पढ़ें पॉपकॉर्न चोरी हो गया! खोजने वाले को 1 लाख का इनाम, मालिक ने शहर भर में लगवा दिए MISSING पोस्टर

जयपुर की अनीता मोटवानी के पास विदेशी नस्ल के हैं दो डॉग
दरअसल जयपुर की पोश कॉलोनी मालवीय नगर में मॉडल टाउन में रहने वाली अनीता मोटवानी के पास विदेशी नस्ल के दो डॉग हैं। 23 अगस्त को दोनों डॉग को लेकर उनका ट्रेनर रंजीत वॉक कराने गया था। इस दौरान एक लग्जरी कार में दो लड़के आए और उन्होंने रंजीत से एक डॉग को अपने साथ गोद में लिया और कहा कि हम इसके साथ सेल्फी खिंचवाना चाहते हैं। उसके बाद दोनों उसे कार लेकर फरार हो गए।

एल लाख का रखा गया था इनाम 
डॉग की मालकिन अनीता को जब इसका पता चला तो वह तुरंत मौके पर पहुंची और उसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहले तो केस दर्ज करने से ही इनकार कर दिया, लेकिन जब पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी का प्रेशर आया तब केस दर्ज किया गया। उसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की । उधर अनीता ने अपने पेट डॉग जिसका नाम ‘पॉपकॉर्न’ था उसकी तलाश के लिए ₹100000 का इनाम घोषित किया और इसके पोस्टर भी शहर में लगा दिए ।

गर्लफ्रेंड ने लौटाया डॉग
इस बीच डॉग चुराने वाले लड़के ने अपनी प्रेमिका को यह डॉग गिफ्ट किया तो वह खुशी के मारे उछल गई। लेकिन जब उसने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट देखें तो खुद ही अनीता को फोन कर दिया और कहा कि डॉग मेरे पास है। मैं इसे वापस लौटना चाहती हूं। अनीता को उसके घर के नजदीक ही एक जगह पर डॉग बंधा हुआ मिला। बाद में अनीता उसे लेकर तुरंत मंदिर गई और उसकी नजर भी उतरवाई।

पुलिस कर रही युवक की तलाश
पुलिस ने ट्रेनर रंजीत को गिरफ्तार कर लिया है और अब डॉग चुराने वालों को तलाशा जा रहा है।‌ पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज है, इस आधार पर सफेद रंग की कर को सर्च किया जा रहा है। अब पुलिस केस दर्ज होने के कारण डॉग को बरामद करने के बाद फिलहाल उसे पुलिस की कस्टडी में ही रखा गया है। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद उसकी मालकिन को सौंपा जाएगा। 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद