चित्तौड़गढ़ की मेवाड़ यूनिवर्सिटी के मेस में छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान पत्थरबाजी के साथ तलवारें भी निकल आईं। हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन घटना से इनकार कर रहा है। घटना वीडियो सामने आने पर पुलिस ने जांच शुरू की है।
चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी में देर रात मेस में खाना खाने के दौरान छात्रों के दो पक्ष में झगड़ा हो गया। हालांकि पूछताछ में विश्वविद्यालय प्रशासन घटना को छुपाने की कोशिश करता रहा लेकिन आज दोपहर सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो जारी हुआ तो पुलिस भी हैरान हो गई।छात्रों के दो गुटों में तलवारबाजी और चाकू बाजी हुई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव किया। हिंदू विरोधी नारे लगाने पर विवाद बढ़ा है।
घटना को विश्वविद्यालय प्रशासन ने नकारा
स्टूडेंट का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन को हर चीज के बारे में जानकारी है, लेकिन उसके बावजूद उसकी ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है और आए दिन इस तरह के झगड़े होते हैं। इस पूरे घटनाक्रम के बारे में विश्वविद्यालय प्रशासन ने किसी तरह की जानकारी नहीं दी।
पढ़ें चाय की थड़ी पर भिड़े दो गुट, चाकू से युवक के गले और कंधे पर किए कई वार...खून से हुआ लथपथ, गई जान
स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी प्रशासन पर आरोप
स्टूडेंट्स का आरोप है कि यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप का लालच देकर दूसरे राज्यों के छात्रों को एडमिशन दिया जाता है। लोकल छात्रों को कम प्राथमिकता दी जाती है। इसी कारण बाहरी छात्र लोकल छात्रों पर हावी रहते हैं। यूनिवर्सिटी प्रशासन भी उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेता है।
कश्मीरी छात्रों के हिन्दू विरोधी नारे लगाने पर मारपीट
झुंझुनू और आसपास के जिलों के कुछ छात्र मेस में खाना खाने जा रहे थे। इस दौरान कश्मीरी छात्रों से उनकी भिड़ंत हो गई। आरोप है कि कश्मीरी छात्र हिंदू विरोधी नारे लगा रहे थे। विवाद के दौरान दोनों पक्षों की ओर से पत्थरबाजी हुई है, लेकिन इसमें राजस्थान के दो छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों को चाकू और तलवार लगने से गंभीर चोटे आई हैं। चित्तौड़गढ़ की गंगरार थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पढ़ें टिकट मांगने पर टीटीई से भिड़े जीआरपी जवान, गालियां दीं और पीटा...जानें फिर क्या हुआ
पुलिस को मिले फुटेज में तलवार लहराते दिखे छात्र
पुलिस को छात्रों ने कुछ वीडियो भी सौंपे हैं, जिसमें छात्र तलवारे लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं। जो दो छात्र गंभीर रूप से घायल हैं उन्हें देर रात उदयपुर जिले के बड़े सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। सवेरे से विश्वविद्यालय में भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है। बताया जा रहा है कि आज विश्वविद्यालय में कक्षाएं भी नहीं लगी है।