सार
प्रयागराज एक्सप्रेस में टिकट मांगने पर जीआरपी के जवानों ने टीटीई से अभद्रता की। विवाद बढ़ने पर जवानों ने टीटीई से मारपीट भी की। इसका वीडियो भी वायरल हो गया।
उत्तर प्रदेश। यूपी के प्रयागराज में ट्रेन में हंगामा हो गया। मथुरा से प्रयागराज आ रही एक ट्रेन में टीटीई और जीआरपी के जवानों के बीच कहासुनी के बाद धक्कामुक्की और फिर मारपीट भी शुरू हो गई। घटना प्रयागराज सुपरफास्ट एक्सप्रेस (20404) में हुई घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है।
मुकदमा दर्ज, जीआरपी एसओ सस्पेंड
जानकारी के मुताबिक जीआरपी के जवान और टीटीई के बीच ट्रेन में भिड़ंत हो गई थी। टीटीई ने जीआरपी जवान से टिकट मांगा था उसने अभद्र व्यवहार करते हुए टिकट दिखाने से मना कर दिया था। जवान ने टीटीई को कुत्ता कहा और धक्कामुक्की कर मारपीट की। मामले में जीआरपी आरोपी एसओ को पद से हटा दिया गया है। पांच जीआरपी जवानों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
ये भी पढ़ें. जयपुर-मुंबई ट्रेन फायरिंग: क्या सच में भुलक्कड़ है 4 लोगों को गोलियों से भूनने वाला Killer चेतन सिंह?
कानपुर स्टेशन पर चढ़े ट्रेन में
फतेहपुर जीआरपी थाना के एसओ साहेब सिंह अपने चार साथियों के साथ कानपुर स्टेशन पर रात ढाई बजे एक लूट के आरोपी को लेकर ट्रेन के एसी 2 कोच में सवार हो गए। किसी के पास टिकट भी नहीं था। लूट के आरोपी को ट्रेन में लेकर चढ़ने से यात्री भी असहज महसूस कर रहे थे।
टिकट मांगने पर मारपीट
ट्रेन में टीटीई नितेश कुमार पहुंचे तो देखा एसी 2 कोच में जीआरपी के पांंच पुलिसकर्मी किसी अपराधी को लेकर चढ़े हुे थे। उन्होंने टिकट मांगा तो वे अभद्रता करने लगे। गालियां देने लगे तो कोच अटेंडेंट वीके शर्मा भी आ गए। इस पर जीआरपी जवानों ने उनसे भी धक्का मुक्की शुरू कर दी।
मामले की जांच की जा रही
जीआरपी जवानों की टीटीई के साथ की गई मारपीट का मामला पता चलने पर इस मामले की जांच कराई जा रही है। जीआरपी एसपी अष्टभुजा सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।