
राजस्थान। अब प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में 3 महीने से भी कम समय बचा है। इसी के चलते प्रदेश के किसानों को साधने के लिए आज भाजपा ने गंगापुर सिटी में किसान सम्मेलन आयोजित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अमित शाह शिरकत करने के लिए पहुंचे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर बरसे।
अमित शाह ने गहलोत को दी चुनौती
दरअसल कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने गहलोत के पक्ष में नारेबाजी की। इसी दौरान अमित शाह मंच पर आए और कहा कि मैं गहलोत साहब को कहने आया हूं यह चंद लोग भेजकर नारे लगाने से कुछ नहीं होगा। यदि जरा सी भी शर्म बची है तो लाल डायरी के मुद्दे पर इस्तीफा देकर चुनाव मैदान में आइए और दो-दो हाथ कीजिए।
पढ़ें. राजस्थान के किसानों का दिल जीतने आ रहे अमित शाह, सहकारिता सम्मेलन में रखेंगे बात
लाल डायरी मुद्दे पर अमित शाह ने गहलोत को घेरा
लाल डायरी के मुद्दे पर अमित शाह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आपके घर में भी डायरी हो तो उसका कलर लाल मत रखना वरना सीएम गहलोत नाराज हो जाएंगे। अमित शाह ने गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि कार्यक्रम में जो लोग नारे लगा रहे हैं उन्हें यहां भेजने के बजाए चंद्रयान को आगे बढ़ाया होता और सहकारिता मंत्रालय बनाया होता तो यह नारे लगवाने नहीं पड़ते। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सीकर में हुई जनसभा में लाल डायरी का जिक्र किया था।
अगले महीने पीएम मोदी भी आ सकते हैं राजस्थान
राजस्थान में भाजपा ने अपनी चुनावी प्रचार प्रसार यात्रा शुरू कर दी है। बीते दिनों यहां के सीकर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद सभा करके गए और इसके बाद अब किसान सम्मेलन में अमित शाह को बुलाया गया है। राजनीतिक जानकारों की माने तो हर 15 दिन में भाजपा के केंद्र सरकार के एक मंत्री या फिर नेता का राजस्थान में दौरा रहेगा। अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी राजस्थान में दो दौरे हो सकते हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।