गजब! मंदिर से जूते चोरी होने पर जज साहब ने दर्ज कराई FIR, अब पुलिस कर रही तलाश

Published : Aug 26, 2023, 04:03 PM IST
shoes

सार

राजस्थान में चोरी का एक अनोखा मामला आया है। यहां मंदिर के बाहर से एक जज के बेटे के जूते चोरी हो गए। जज ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है और पुलिस ने भी चोरी गए जूते तलाशने के लिए दो पुलिसकर्मियों को लगाया है।

जयपुर। राजधानी जयपुर में चोरी का अनोखा मामला सामने आया है। मंदिरों में अक्सर लोगों के जूते गायब हो जाते हैं या यूं कहें कि चोरी हो जाते हैं लेकिन कभी थाने में उसकी रिपोर्ट नहीं होती। यहां इस बार मामला कुछ अलग है। जिले के माणक चौक थाना पुलिस में जूते चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। दो पुलिसकर्मी को जूते तलाश करने में लगाया गया है। वे मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं।

परिवार संग मंदिर आए थे पॉक्सो कोर्ट के जज
माणक चौक थाना पुलिस ने बताया कि महेश नगर इलाके में रहने वाले जगेन्द्र कुमार अग्रवाल मूल रूप से जयपुर के रहने वाले हैं। वे वर्तमान में अलवर जिले की पॉक्सो कोर्ट में जज हैं। 20 अगस्त को वे जयपुर में ही थे और माणक चौक थाना इलाके स्थित प्राचीन बृजनिधी मंदिर में उनका परिवारिक अनुष्ठान था। वे परिवार समेत मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान काफी रिश्तेदार भी आए थे। 

पढ़ें गजब! 11 साल पुराने मामले में कोर्ट में हुई भैंस की पेशी, दिनभर रही चर्चा

मंदिर के बाहर से जूते चोरी
वह मंदिर के बाहर जूते उतार कर गए थे और समारोह के बाद रात करीब 8 बजे वापस लौटे तो उनके बेटे कृष्ण के जूते चोरी हो चुके थे। वहां काफी तलाश करने के बाद भी जूते नहीं मिले तो वे बिना जूते पहने ही चले आए। बाद में वह महेश नगर स्थित घर पहुंचे और फिर अलवर के लिए रवाना हो गए।

पढ़ें  पॉपकॉर्न चोरी हो गया! खोजने वाले को 1 लाख का इनाम, मालिक ने शहर भर में लगवा दिए MISSING पोस्टर

डाक के जरिए दी गई जूते चोरी की एफआईआर
अब माणक चौक पुलिस को डाक के जरिए मंदिर से जूते चोरी हो जाने की एफआईआर मिली है। इसे दर्ज भी किया गया है और जूते तलाश करने के लिए एक हेड कांस्टेबल और एक अन्य सिपाही को जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। वे दोनों मंदिर जाकर जूते की तलाश भी कर रहे हैं। खास बात ये है कि अगर किसी आम व्यक्ति के जूते चोरी हो जाएं तो पहले तो वह थाने जाता ही नहीं, अगर चला भी जाए तो उसकी रिपोर्ट नहीं ली जाएगी। लेकिन जज का लैटर देखते ही माणक चौक पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

इस तरह का एक मामला इसी साल यूपी से भी आया था। यूपी में उड़ीसा से आए रेलवे के एक बड़े अधिकारी की बेटी के जूते चोरी हो गए थे। बाद में थाने में रिपोर्ट दी गई थी और पुलिस ने चोरी के गए जूतों को तलाश भी कर लिया था।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

12वीं पास वालों के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, 40 साल वाले भी करें Apply
मकर संक्राति पर इस शहर के लोगों के लिए बुरी खबर, पतंगबाजी पर रोक, वजह चायनीज मांजा नहीं