मुहब्बत पार्क में जायरीनों के बीच खूनी जंग, चादर पर पैर पड़ा तो युवक को चाकुओं से गोदा

Published : Aug 26, 2023, 03:01 PM IST
murder 0

सार

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में उर्स में शामिल होने आए जायरीनों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान हुई चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए।  

चित्तौडगढ़। राजस्थान के चित्तौडगढ़ जिले से बड़ी खबर आई है। यहां एक पार्क में चाकूबाजी की वारदात सामने आई है। घटना में एक युवक की जान चली गई है जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। जिस पार्क में ये चाकूबाजी की घटना हुई है उसका नाम मुहब्बत वाला पार्क है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। हमलावरों की तलाश की जा रही है।

दरगाह के उर्स में शामिल होने जुटे थे जायरीन
जिले के कपासन थाना इलाके में यह पूरी वारदात हुई है। कपासन कस्बे स्थित दरगाह में उर्स चल रहा है। दरगाह से जुड़े हुए एक पार्क में देर रात काफी सारे जायरीन इकट्ठा थे। करीब तीन सौ से ज्यादा जायरीन पार्क में बैठे थे। दरगाह के सालाना उर्स में शामिल होने के लिए ये जायरीन अलग-अलग जगहों से आए थे।

पढ़ें. दिल्ली में अब एड्रेस पूछना भी हुआ गुनाह, डिलीवरी बॉय पर चाकू लेकर टूट पड़ी गुस्सैल लेडी

जायरीन से मामूली बात पर हुआ था विवाद
इसी पार्क में आशिक खान नाम का एक युवक भी था जो अपने साथियों के साथ सालाना उर्स में शामिल होने के लिए आया था। आशिक दोस्तों के साथ पार्क में टहल रहा था तभी उसका पैर एक अन्य जायरीन की ओर से बिछाई गई चादर पर पड़ गया। इस पर जायरीन का गुस्सा भड़क गया और विवाद शुरू हो गया।

पढ़ें. ब्याह रचाने के लिए बावले बेटे ने ईंट से पीटकर की मां की हत्या, काट दिया गला और पैर

अचानक जायरीन के गुट और आशिक खान के गुट के बीच मारपीट के बीच चाकूबाजी शुरू हो गई। इसके बाद तलवारें और डंडे लेकर जायरीन आ गए। जब तक पुलिस पहुंचती तब तक मुहब्बत के पार्क में खून ही खून फैल गया। आशिक के पेट और गर्दन पर चाकू से कई वार किए गए और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। चार अन्य लोग घायल हुए हैं जिनको अस्पताल ले जाया गया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची