पॉपकॉर्न चोरी हो गया! खोजने वाले को 1 लाख का इनाम, मालिक ने शहर भर में लगवा दिए MISSING पोस्टर

international dog day: इंटरनेशनल डॉग डे पर राजस्थान से अजब-गजब मामला सामने आया है। जहां एक युवक का पैट डॉग अचानक से लापता हो गया। मालिक ने उसे खोजकर लाने वाले को एक लाख रुपए के इनाम का ऐलान किया है। पूरे शहर में मिसिंग डॉग के पोस्टर लगे हैं।

 

जयपुर. पॉपकॉर्न नाम है तीन साल के एक पैट डॉग का, जो जयपुर शहर से दो दिन पहले लापता हो गया है । उसकी तलाश के लिए मालिक ने पूरे शहर में पोस्टर लगाए हैं और उसे खोजकर लाने वाले को एक लाख रुपए का इनाम भी देने की घोषणा की हैं। साथ ही जयपुर पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है। पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा है। इस आधार पर अब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

International Dog DAY पर जयपुर से अनोखा मामला

Latest Videos

दरअसल, आज 26 अगस्त को इंटरनेशनल डॉग डे है और आज ही जयपुर के मालवीय नगर इलाके में रहने वाली अनिता दास से केस दर्ज कराया है। मॉडल टाउन इलाके में रहने वाली अनिता दास के पास विदेशी नस्ल का डॉग है। दो दिन पहले सवेरे डॉग को उसका केयर टेकर और ट्रेनर कॉलोनी में घुमा रहा था। इस दौरान एक कार आकर रुकी और कार में से दो युवक बाहर निकले। उन्होनें विदेशी नस्ल के इस डॉग को प्यार करना चाहा और इस दौरान उसके साथ ही टहलने लगे।

डॉग का पता बताने वाले को मिलेंगे एक लाख रुपए

टहलाने के बाद युवकों ने डॉग को कुछ देर बाद उसे गोद में उठाया। गोद में उठाने के बाद उसे प्यार करते हुए कार के पास तक ले आए। डॉग के ट्रेनर को लगा कि कार सवार डॉग से अट्रैक्ट हुए हैं और उससे स्नेह दिखा रहे हैं। लेकिन कार सवार चोरों ने इतनी ही देर में डॉग को कार में रखा और खुद भी कार में बैठकर कार लेकर फरार हो गए। कल इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई। बताया जा रहा है कि डॉग की मालिक ने पुलिस को कहीं से फोन कराया तो पुलिस शुक्रवार रात भर डॉग को तलाश करती रही। अब खुद के स्तर पर पोस्टर भी लगाए गए हैं। एक लाख रुपए का इनाम तलाश करने वाले को दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-इंडिया में इस शख्स के पास है 20 करोड़ का डॉग, खासियतें चौंका देंगी

Share this article
click me!

Latest Videos

कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
Delhi Election 2025 से पहले Arvind Kejriwal ने किया सबसे बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा