सार

राजस्थान की राजधानी जयपुर में 11 साल पुराने भैंस चोरी की मामले में हुई सुनवाई दिनभर चर्चा का विषय बनी रही। दरअसर सुनवाई भैंस की कोर्ट में पेशी कराई गई। मामले में अगली सुनवाई 13 सितंबर को होनी है। 

जयपुर। आपने ऐसे कई किस्से सुने होंगे जिनमें हार्डकोर अपराधियों को भारी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेशी के लिए लाया जाता है। कई बार तो फोर्स तैनात कर पूरे कोर्ट परिसर को छावनी जैसा बना दिया जाता है लेकिन राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां कोर्ट में पेशी किसी गैंगस्टर या हार्डकोर अपराधी की नहीं बल्कि एक भैंस की हुई। चौंकिए मत यह हकीकत है और तो और इस भैंस की पेशी के दौरान कोर्ट में सुरक्षा के तहत जवान भी तैनात किए गए थे।  

11 साल पहले चोरी हुई थी भैंस
दरअसल राजधानी जयपुर की चोमू थाना अंतर्गत हरमाड़ा इलाके के रहने वाले चरण सिंह ने बताया कि आज से करीब 11 साल पहले उनकी तीन भैंस चोरी हो गई थीं। पुलिस ने मामले में जब इन्वेस्टिगेशन शुरू की तो भरतपुर इलाके से उनकी दो भैंसों को बरामद कर लिया लेकिन कुछ दिनों बाद ही एक भैंस की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें. गाय, भैंस या सांड से टकरा जाए कार, जानें इंश्योरेंस का पैसा मिलेगा या नहीं?

कोर्ट परिसर में गवाह ने भैंस की पहचान
ऐसे ने सरकारी वकील ने कोर्ट में कहा कि शिनाख्त के लिए भैंस को कम से कम अदालत में तो लाया जाना चाहिए। इस पर चरण सिंह अपनी भैंस को पिकअप गाड़ी में डालकर कोर्ट परिसर में लेकर गए। कोर्ट परिसर में जब भैंस को पेशी के लिए लाया गया तो दिनभर चर्चा का विषय बना रहा। हालांकि पेशी के दौरान मामले के गवाह सुभाष ने भैंस की पहचान भी कर ली।

ये भी पढ़ें. अरे गजब ! गाय-भैंस से चाहिए ज्यादा दूध तो उन्हें सुनाओ म्यूजिक...आ गया अनोखा रिसर्च

भैंस चोरी मामले में 13 सितंबर को होगी सुनवाई
भैंस की शिनाख्त के बाद अब उसके वापस उसके मालिक को सौंप दिया गया। इस पूरे मामले में अब अगली सुनवाई 13 सितंबर को होनी है। कोर्ट ने अब मामले के सभी पक्षों को 13 सितंबर को कोर्ट में बुलाया है। इस मामले में जिस चोर ने भैंसों को चोरी किया उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया जो फिलहाल बेल पर बाहर है।