राजस्थान में दही-हांडी कार्यक्रम में हादसा, घनश्याम जी मंदिर में लोहे का पिलर गिरने से कई घायल

जोधपुर के दही हांडी कार्यक्रम में भक्तों पर पर लोहे का ट्रफ गिरने से बड़ा हादसा हो गया। घटना में कई लोग घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जोधपुर। राजस्थान में दही हांडी फोड़ने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां घनश्याम जी मंदिर में कार्यक्रम के दौरान भक्तों पर लोहे का पिलर गिर गया। इसी पिलर से दही हांडी बांधी गई थी। हादसे में एक दर्जन से भी ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों में कुछ ही हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे से परिसर में अफरतफरी मच गई। हंगामा मचता रहा। कुछ लोग अपने निजी वाहनों से घायलों को अस्पताल पहुंचाते रहे। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं।

घनश्याम जी मंदिर में हादसा
जोधपुर में घनश्याम जी मंदिर में हर साल की तरह इस बार भी कृष्ण जन्माष्टमी के अगले दिन दही हांडी फोड़ने का आयोजन किया गया था। इस दौरान मंदिर से करीब पंद्रह फीट उपर एक लोहे की ट्रफ पर यह हांडी बांधी गई थी। ग्वाले बने भक्तों ने हांडी फोड़ने का प्रयास शुरू ही किया था कि हांडी को खींचते समय पूरा का पूरा लोहे का ट्रफ ही नीचे गिर गया।

Latest Videos

भक्तों पर गिरा लोहे का ट्रफ
लोहे का ट्रफ गिरने से कई लोग उसके नीचे दब कर घायल हो गए। लोहे का पूरा पिलर गिरने से मंदिर में भगदड़ मच गई। लोग इधर-उधर भागकर जान बचाने लगे। वहीं मंदिर के सुरक्षा कर्मी पहुंचे और कुछ लोगों की मदद से लोहे के भारी भरकम ट्रफ को उठाया और दबे हुए लोगों को बाह निकाला। 

पुलिस ने सील किया मंदिर
सूचना पर एसपी और पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुंची। पूरे मंदिर को तुरंत खाली कराया गया। लोगों ने निजी वाहनों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मंदिर को तुरंत सील कर दिया गया। जिन लोगों ने दही हांडी के लिए ये ट्रफ लगाई थी उनके बारे में अब जानकारी जुटाई जा रही है। पिलर को सही तरीके से नहीं बांधा गया था जिस कारण हादसा हुआ है। उनके खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस