राजस्थान के नागौर में मौत का तांडव: एक झटके में बिछ गईं 7 लाशें...10 की हालत सीरियस बनी

राजस्थान के नागौर जिले में शनिवार देर रात भीषण हादसा हो गया है। जहां बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई, वहीं 10 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है। मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।

नागौर, खबर राजस्थान के नागौर जिले से है। जहां देर रात और आज सवेरे दो सड़क हादसों में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। 25 लोगों का अस्पताल में भर्ती कराया गया है।‌ उनमें से 10 की हालत बेहद गंभीर है ।‌मरने वालों में महिलाएं भी शामिल है । एक हादसा देर रात करीब 3:00 बजे हुआ है और दूसरा हादसा सवेरे करीब 8:00 बजे हुआ है ।

मौत इतनी भयानक कि लाश के टुकड़े-टुकड़े हो गए

Latest Videos

नागौर पुलिस ने बताया कि खींवसर थाना इलाके में बैराठल्ला गांव के नजदीक देर रात सामने से आ रही जीप ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी।‌ हादसे में मां और दो बेटों की मौके पर ही मौत हो गई । तीनों की लाशें सड़क पर 500 मी इलाके में टुकड़े-टुकड़े में फैल गई। देर रात पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। जानकारी सामने आई की नागौर की रहने वाली काली देवी अपने दो बेटे भोमाराम और गजेंद्र के साथ बाइक पर सवार होकर देर रात घर लौट रही थी । वे लोग किसी रिश्तेदार से मिलने गए थे और वापस आने के दौरान जीप ने उन्हें टक्कर मार दी । तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।‌ आज तीनों की लाशों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

हाइवे पर हुआ जब बस और ट्रक का भयानक एक्सीडेंट

वही नागौर जिले के सदर थाना इलाके में अमरपुरा क्षेत्र के नजदीक स्टेट हाईवे से गुजरने के दौरान सवारी से भरी एक बस और सामने से आ रहे ट्रक में भयंकर टक्कर हो गई । दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए । इस हादसे में मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई। यह सभी बस में सवार थे। बस में सवार 25 सवारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है , जिनमें से 10 की हालत बेहद गंभीर है । उन्हें जोधपुर के हायर सेंटर में इलाज के लिए भेजा गया है ।‌हादसे में मांगीलाल , रमजान, मोहम्मद हुसैन और सहदेव की मौत हो गई । पुलिस ने बताया कि यह सवारी बस थी और इसमें अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले लोग सवार थे ।‌दोनों गाड़ियों में इतनी तेज टक्कर हुई कि बस का एक हिस्सा गायब हो गया।‌ मौके पर चीख पुकार मच गई।‌ टक्कर के कारण बस की बॉडी पिचक गई और उसमें सवार लोग उसमें फंसे रह गए।

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit