पूरी बस में फैल गया खून ही खून, इतना भयानक था मंजर कि सीट से चिपकी थीं लाशें

Published : Oct 29, 2024, 11:54 AM IST
Bus accident on Balotra Jodhpur road

सार

बालोतरा-जोधपुर रोड पर कुड़ी गांव के पास एक निजी बस ने दूसरी बस को टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए। हादसे के समय चालक मोबाइल पर बात कर रहा था।

बालतोरा. खबर राजस्थान के बालोतरा जिले से सामने आ रही है। मोबाइल फोन के कारण हुए एक सड़क हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है और आठ अन्य की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। हादसा आज सवेरे करीब नौ बजे होना सामने आ रहा है। सड़क हादसा बालोतरा-जोधपुर रोड पर कुड़ी गांव के पास हुआ है।

टक्कर इतनी भयानक, बस हो गई  चकनाचूर

मौके पर पहुंची पचपदरा पुलिस ने बताया कि एक निजी बस गांव के पास सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान उसके पीछे से आ रही एक और निजी सवारी बस ने आगे खड़ी बस को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि टक्कर मारने वाली बस का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। आगे बस में बैठी तीन सवारियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। चालक भी घायल बताया जा रहा है।

शीशे और लोहे के टुकड़े शरीर में घुस गए, तो पूरी बस में फैल गया खून ही खून

पचपदरा थानाधिकारी अमराराम ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि बस में आगे बैठी सवारियों की लाशें बस में ही चिपक गई। बस के शीशे और लोहे के हिस्से शरीर में घुस गए। खून ही खून फैल गया। इस हादसे में आठ लोगों को भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय बस का चालक मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। बस की स्पीड भी तेज थी। अचानक चालक ने ब्रेक भी लगाए लेकिन तब तक बस आगे खड़ी दूसरी बस में घुस गई थी। मरने वालों की पहचान नहीं हो सकी है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी