
जयपुर. राजधानी जयपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। 21 साल की एक युवती ने एक युवक के ऊपर तेजाब फेंकने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पीड़ित लड़की का मेडिकल कराया है। उसके कमर और पीठ के हिस्से में तेजाब फेंकने के कारण गंभीर जख्म हो गए हैं । उसका इलाज शुरू कर दिया गया है। इस घटना के बाद पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर यह मुकदमा दर्ज किया है।
पहले की जमकर मारपीट...फिर चेहरे पर फेंका तेजाब
बगरू पुलिस ने बताया कि 21 साल की युवति बगरू थाना इलाके में ही रहती है। वह कल दोपहर में वाटिका इलाके में स्थित इन्फोटेक सिटी क्षेत्र से गुजर रही थी। इस दौरान आशीष उर्फ शहजाद कुरैशी ने लड़की का हाथ पकड़ लिया। उसने विरोध किया तो आशीष ने उसे साथ ले जाने की कोशिश की । लड़की ने फिर भी विरोध किया तो उसे जबरन शादी करने के लिए कहा। ऐसा नहीं करने पर उसके साथ मारपीट की । अचानक वहां लोग पहुंचे तो आशीष उर्फ शहजाद कुरैशी ने अपने पास में प्लास्टिक की बोतल में रखा हुआ तेजाब लड़की पर फेंक दिया और फरार हो गया।
बीच सड़क पर पकड़कर लड़की से की गंदी हरकतें
लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी ।लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसने पर्चा बयान के आधार पर पुलिस को बयान दिए हैं और अब केस दर्ज किया गया है। आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज पुलिस तलाश रही है ।आरोपी की पहचान कर ली गई है , उसे जल्द ही गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है। युवति ने पुलिस को बताया कि शहजाद उसे कई दिनों से परेशान कर रहा था । उसके कारण वह घर से भी नहीं निकल पा रही थी। कल कई दिन के बाद किसी काम से चुप चाप घर से निकली तो शहजाद ने उसे बीच सड़क में पकड़ लिया और उसे गंदी हरकत की।
लड़की बोली-वो संबंध बनने की जिद कर रहा था
लड़की ने पुलिस को बताया कि वह उस पर शादी करने और संबंध बनाने का दबाव काफी समय से बना रहा था। पुलिस ने शहजाद को तलाश करने के लिए हर संभव प्रयास शुरू कर दिए हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।