
Ahmedabad plane crash: राजस्थान के उदयपुर जिले के गोगुंदा क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाली 22 साल की पायल ने हमेशा ऊंचे सपनों को जिया। गरीब पिता के लोडिंग रिक्शे की गूंज में पली-बढ़ी पायल ने डॉक्टर बनने का सपना देखा था। इस सपने को पूरा करने के लिए वह लंदन रवाना हो रही थी। लेकिन किसे पता था कि उड़ान भरने से पहले ही उसकी जिंदगी की डोर टूट जाएगी।
पायल का परिवार फिलहाल गुजरात में है, जहां वह हाल ही में शिफ्ट हुए थे। अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में पायल की मौत की खबर आने के बाद पूरा परिवार सदमे में है। पिता सुरेश, जो लोडिंग रिक्शा चलाकर बेटी को पढ़ा रहे थे, अब बेटी की एक झलक पाने को तरस रहे हैं। शव की पहचान डीएनए जांच के बाद ही हो सकेगी।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में जल्द बरसेंगे बादल? जानिए कब खत्म होगी झुलसाती गर्मी
पायल का सपना था कि वह डॉक्टर बने और विदेश जाकर नाम कमाए। गुजरात के हिम्मतनगर में रहकर वह मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी। लंदन जाने का सपना लेकर घरवालों के साथ एयरपोर्ट तक पहुंची थी, लेकिन कुछ ही घंटों बाद फोन पर उसकी मौत की सूचना आई। पिता सुरेश का कहना है कि उन्होंने जीवनभर मेहनत करके पायल को पढ़ाया था, लेकिन आज सब कुछ बिखर गया।
उधर राजस्थान के ही बाड़मेर जिले के गुडामलानी कस्बे का रहने वाला जयप्रकाश भी इस दर्दनाक हादसे में घायल हो गया। अहमदाबाद में वह मेधाणी हॉस्टल में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था। हादसे के वक्त वह अपने दोस्तों के साथ लंच कर रहा था। प्लेन सीधे हॉस्टल पर आ गिरा, जिससे जयप्रकाश घायल हो गया। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उसके परिवार वाले भी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं।
इस दर्दनाक हादसे ने न केवल दो परिवारों को झकझोर कर रख दिया, बल्कि पूरे राजस्थान और गुजरात में शोक की लहर है। पायल की कहानी उन तमाम लड़कियों को प्रेरणा देती है जो सीमित संसाधनों के बावजूद ऊंचे सपने देखती हैं। लेकिन उसकी मौत ने यह भी दिखाया कि कभी-कभी किस्मत सबसे बड़ी साजिश रचती है।
यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे में हुआ चमत्कार, कोटा का मयंक बाल-बाल बचा
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।