Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे में हुआ चमत्कार, कोटा का मयंक बाल-बाल बचा

Published : Jun 13, 2025, 02:06 PM IST
ahmedabad plane crash miracle mayank saved kota student

सार

Ahmedabad Plane Crash: कोटा के मयंक सेन अहमदाबाद विमान हादसे में बाल-बाल बचे। 20 मिनट पहले बिल्डिंग से निकलने के कारण बच गई जान। हादसे में दोस्तों को खोने के बावजूद घायलों की मदद में जुटे।

ahmedabad plane crash survival story: "कभी-कभी जिंदगी एक सेकंड के फैसले पर टिकी होती है।" कुछ ऐसा ही चमत्कार हुआ कोटा के मयंक सेन के साथ, जिनकी जान उस समय बच गई जब मौत महज़ 20 मिनट की दूरी पर थी। अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे में जहां चारों ओर चीख-पुकार और लाशें बिछी थीं, वहीं मयंक की किस्मत ने उन्हें मौत के मुंह से खींच लिया।

20 मिनट पहले निकले और बच गई जान

राजस्थान के कोटा जिले के दीगोद कस्बे से ताल्लुक रखने वाले मयंक सेन अहमदाबाद के विजय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के थर्ड ईयर के छात्र हैं। गुरुवार दोपहर करीब 3:10 बजे एक यात्री विमान कॉलेज की बिल्डिंग से जा टकराया, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लेकिन चमत्कार यह रहा कि मयंक 20 मिनट पहले ही उसी बिल्डिंग से बाहर निकल गए थे।

भयावह मंजर के बीच मयंक ने दिखाई हिम्मत

मयंक ने बताया कि दुर्घटना बेहद भयावह थी। चारों तरफ धुआं, आग और चीखें गूंज रही थीं। उनके रूममेट समेत पांच करीबी दोस्त इस हादसे में मारे गए। लेकिन मयंक ने घबराने के बजाय हिम्मत दिखाई और घायलों की मदद के लिए सबसे पहले मौके पर पहुंचे।

परिवार ने मांगी दुआ, राहत की सांस ली

हादसे की खबर जब कोटा स्थित उनके घर पहुंची, तो मंयक के पिता किशन सेन समेत पूरा परिवार चिंता में डूब गया। बेटे की सलामती के लिए दुआएं मांगी जाने लगीं। जब देर रात मयंक से संपर्क हुआ, तो परिवार की जान में जान आई।

मयंक इन दिनों अहमदाबाद में घायलों की सेवा में जुटे हुए हैं। मेडिकल छात्र होने के नाते वे प्राथमिक इलाज में मदद कर रहे हैं और मनोबल बढ़ा रहे हैं। मयंक का साहस और संवेदनशीलता अब सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया है।

यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: 50वां जन्मदिन खास बनाना चाहते था आगरा का कपल, किस्मत ने सब छीन लिया

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी