Ahmedabad Plane Crash: विमान हादसे की ख़बर से नवलगढ़ में पसरा सन्नाटा, बहू राधिका के जीवन में आई काली रात

Published : Jun 13, 2025, 10:41 AM IST
ahmedabad plane crash vijay rupani plane nawalgarh radhika mishra updates

सार

vijay rupani air india plane crash : गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का लंदन जाने वाला विमान हादसे का शिकार हो गया। वे अपनी बेटी राधिका से मिलने जा रहे थे, जो लंदन में रहती हैं। इस हादसे में अब तक 265 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

AhmedabadPlane Crash: राजनीति की दुनिया से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी जिस विमान से लंदन जा रहे थे, वह हादसे का शिकार हो गया। हादसे की खबर जैसे ही राजस्थान के झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ कस्बे में पहुंची, वहां शोक की लहर दौड़ गई।

पूर्व मुख्यमंत्री अपनी बेटी राधिका रूपाणी मिश्रा से मिलने के लिए लंदन जा रहे थे। लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था।

राधिका मिश्रा का मायका अहमदाबाद, ससुराल नवलगढ़ में पसरा मातम

राधिका रूपाणी की शादी नवलगढ़ के निवासी नीमित मिश्रा से हुई थी, जो लंदन में चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। नीमित का पुश्तैनी घर नवलगढ़ के मंडी गेट क्षेत्र में स्थित है। मिश्रा परिवार के करीबी महेश मिश्रा ने बताया कि नीमित के दादा बाबूलाल मिश्रा करीब 60 साल पहले अहमदाबाद में नौकरी करने गए थे और वहीँ बस गए थे।

यह भी पढ़ें: उदयपुर के 4 लोगों ने अहमदाबाद विमान हादसे में गंवाई अपनी जान, परिवार का हुआ रो-रोकर बुरा हाल

लंदन में भारतीय संस्कृति की प्रतिनिधि बनी राधिका, अब हादसे ने छीन ली खुशियां

राधिका खुद भी चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और लंदन में एक फूड और लाइफस्टाइल ब्रांड चला रही हैं, जो काफी लोकप्रिय है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारतीय संस्कृति को गर्व से प्रस्तुत किया है। रूपाणी दंपती बेटी-दामाद से मिलने लंदन जा रहे थे, लेकिन दुर्भाग्यवश यह सफर उनका आखिरी साबित हुआ।

10 जून को होनी थी यात्रा, पार्टी कार्यों ने बदली तारीख, किस्मत ने बदला सब कुछ

बताया जा रहा है कि विजय रूपाणी की यात्रा पहले 10 जून को तय थी, लेकिन पार्टी से जुड़े कार्यक्रमों के चलते उन्हें इसे टालना पड़ा। उनकी पत्नी पहले ही लंदन में बेटी के पास थीं और अब वे दोनों मिलकर परिवार से मिलने जा रहे थे। लेकिन नियति ने उनकी मुलाकात को हादसे में बदल दिया।

अब तक 265 मौतों की पुष्टि, राजस्थान के 12 लोग भी शामिल

इस भयावह विमान दुर्घटना में अब तक 265 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इनमें राजस्थान के 12 लोग शामिल बताए जा रहे हैं। बांसवाड़ा के डॉक्टर दंपती और उनके तीन मासूम बच्चों की मौत पहले ही सामने आ चुकी है। अब नवलगढ़ की बहू राधिका मिश्रा के जीवन में यह हादसा एक ऐसा ज़ख्म बनकर रह गया है, जिसे भरने में समय भी शायद नाकाम हो।

यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: पति से मिलने लंदन जा रही दुल्हन भी खत्म, 5 महीने पहले हुई थी शादी

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी