
Ajmer Crime News : अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में पिछले महीने चिकन की रेट को लेकर हुए विवाद में तीन लोगों की निर्मम हत्या करने के मुख्य आरोपी आखिर धर लिए गए हैं। वे गुजरात में ससुराल में फरारी काट रहे थे, गुजरात की क्राइम ब्रांच की टीम ने दबोचा है और अजमेर पुलिस के हवाले कर दिया। यह विवाद पिछले महीने (जुलाई) अजमेर में किसान भवन के पास पाकीजा मीट शॉप के बाहर हुआ था। इसमें चाचा.भतीजे समेत तीन लोगों की जान चली गई और सात लोग घायल हुए थे। बता दें कि यह हत्याएं सिर्फ 5 रुपए की वजह से की गई थीं।
बता दें हत्या करने के बाद तीनों सगे भाई सलमान, अल्लारखा और आवेश कुरैशी अजमेर से फरार हो गए थे। पुलिस के अनुसार तीनों अहमदाबाद के बापूनगर में अपने ससुराल में छिपे हुए थे। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने उन्हें गिरफ्तार कर अजमेर पुलिस के हवाले कर दिया।
यह भी पढ़ें-राजस्थान से शर्मनाक खबर : एक नाबालिग लड़की और 11 दरिंदे, फिर खत्म हुई सारी इंसानियत
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।