अजमेर से अहमदाबाद तक हड़कंप: 5 रुपए के लिए 3 सगे भाइयों ने किया 3 मर्डर

Published : Aug 28, 2025, 01:12 PM IST
Ajmer Triple Murder

सार

Ajmer Triple Murder Case : अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में चिकन की कीमत को लेकर हुए विवाद में तीन लोगों की निर्मम हत्या। मुख्य आरोपी तीन भाई गुजरात के ससुराल में छुपे थे, जिन्हें अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर अजमेर पुलिस को सौंपा। 

Ajmer Crime News : अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में पिछले महीने चिकन की रेट को लेकर हुए विवाद में तीन लोगों की निर्मम हत्या करने के मुख्य आरोपी आखिर धर लिए गए हैं। वे गुजरात में ससुराल में फरारी काट रहे थे, गुजरात की क्राइम ब्रांच की टीम ने दबोचा है और अजमेर पुलिस के हवाले कर दिया। यह विवाद पिछले महीने (जुलाई) अजमेर में किसान भवन के पास पाकीजा मीट शॉप के बाहर हुआ था। इसमें चाचा.भतीजे समेत तीन लोगों की जान चली गई और सात लोग घायल हुए थे। बता दें कि यह हत्याएं सिर्फ 5 रुपए की वजह से की गई थीं।

मर्डर करने वाले मुख्य आरोपी तीन सगे भाई

बता दें हत्या करने के बाद तीनों सगे भाई सलमान, अल्लारखा और आवेश कुरैशी अजमेर से फरार हो गए थे। पुलिस के अनुसार तीनों अहमदाबाद के बापूनगर में अपने ससुराल में छिपे हुए थे। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने उन्हें गिरफ्तार कर अजमेर पुलिस के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें-राजस्थान से शर्मनाक खबर : एक नाबालिग लड़की और 11 दरिंदे, फिर खत्म हुई सारी इंसानियत

अजमेर में कैसे चाचा के बाद काटा भतीजे का गला

  • दरअसल, अजमेर में एक ही परिवार के दो पक्षों में यह विवाद हुआ था। एक पक्ष 140 रूपए किलो किचन बेच रहा था और दूसरा पांच रुपए बढ़ाकर बेच रहा था। दोनों पक्षों में पहले वाट्सएप गु्रप पर विवाद हुआ और उसके बाद दिन दहाड़े तलवारें लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। पहले चाचा और भतीजा को काट दिया गया और फिर एक और युवक को मार दिया गया। उसके बाद सात अन्य लोग भी गंभीर घायल हो गए। इस मामले में तीन लोगों को पहले ही अरेस्ट कर लिया गया था। एहसान और युसुफ नाम के दो भाईयों समेत तीन को पकड़ा गया था।

 

  • तीन अन्य भाई अजमेर से फरार हो गए थे और गुजरात अपने ससुराल में जा छुपे थे। अजमेर पुलिस को इसकी सूचना मिली थी तो बाद में गुजरात पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में दखल दी और अब आरोपियों को दबोच लिया गया। तीनों भाई अपने ससुराल में छुपे हुए थे। इस हत्याकांड में मरने वाले और मारने वाले सभी की उम्र तीस से चालीस साल के बीच है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी