सिर्फ 200 रुपये के लिए सड़क पर घसीटी गई लड़की, लोग देखते रहे तमाशा!

Published : May 25, 2025, 01:47 PM IST
ajmer girl thrashed by e rickshaw driver 200 rupay dispute police chowki

सार

e-rickshaw driver violence: अजमेर में एक ई-रिक्शा चालक ने 200 रुपये के विवाद में एक युवती के साथ सरेआम मारपीट की और उसे बाल पकड़कर घसीटा। दिल्ली गेट पुलिस चौकी के पास हुई इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Ajmer woman assault: राजस्थान के अजमेर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने ना सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं बल्कि समाज की संवेदनहीनता को भी उजागर किया है। शनिवार को दोपहर के समय दिल्ली गेट पुलिस चौकी से महज 20 मीटर की दूरी पर एक ई-रिक्शा चालक ने एक युवती के साथ सरेआम हैवानियत की। वजह थी सिर्फ 200 रुपये का विवाद।

यह घटना इस कदर खौफनाक थी कि राह चलते लोग भी थम गए, लेकिन किसी ने भी मदद की हिम्मत नहीं दिखाई। वहीं आरोपी युवक युवती को बालों से पकड़कर घसीटता रहा और बेरहमी से पीटता रहा।

वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि आरोपी युवक किस तरह युवती पर लगातार लात-घूंसे बरसा रहा है। वहां खड़े लोग तमाशबीन बने रहे और कोई भी आगे नहीं आया।

गंज थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि पुलिस को वीडियो मिल चुका है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि विवाद की असली वजह क्या थी, लेकिन प्रारंभिक जानकारी में यह 200 रुपये को लेकर हुए झगड़े का मामला बताया जा रहा है।

चश्मदीद बोले डर के मारे कोई बीच में नहीं आया

स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं और पुलिस की सक्रियता न के बराबर है। चश्मदीदों के मुताबिक आरोपी युवक ने युवती के साथ पहले गाली-गलौच की, फिर मारपीट करते हुए उसे बाल पकड़कर सड़क पर काफी दूर तक घसीटा और अंत में मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें: जेल से सीधे होटल रूम! गर्लफ्रेंड्स संग मस्ती कर रहे थे कैदी, जयपुर में खुला बड़ा घोटाला

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी