48 दिन नहीं चलेंगी ये दो एक्सप्रेस ट्रेन, रेलवे ने जारी की तारीखें

सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण, रेलवे ने अजमेर से अमृतसर जाने वाली ट्रेन संख्या 19611 और 19614 को दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 तक रद्द कर दिया है। रेलवे ने यात्रियों से वैकल्पिक व्यवस्था करने का अनुरोध किया है।

subodh kumar | Published : Sep 13, 2024 12:09 PM IST

जयपुर. रेलवे ने सर्दी के मौसम में कोहरे की संभावना को देखते हुए कई ट्रेनों की सेवाओं को रद्द करने का निर्णय लिया है। विशेष रूप से, राजस्थान के अलवर से चंडीगढ़ और जयपुर की ओर जाने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी। रेलवे ने जानकारी दी है कि ट्रेन संख्या 19611 और 19614 दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 तक के लिए रद्द कर दी गई हैं।

उत्तर-पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने इस निर्णय की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सर्दी के मौसम में कोहरे की वजह से ट्रेनों की गति प्रभावित हो सकती है, जिसके चलते अमृतसर एक्सप्रेस की सेवाएं अस्थायी रूप से रद्द की गई हैं। 

Latest Videos

ये ट्रेनें नहीं चलेंगी

ट्रेन संख्या 19611 (अजमेर-अमृतसर) के दिसंबर 2024 में 5, 7, 12, 14, 19, 21, 26 और 28 तारीख को, जनवरी 2025 में 2, 4, 9, 16, 18, 23, 25 और 30 तारीख को, और फरवरी 2025 में 1, 6, 8, 13, 15, 20, 22 और 27 तारीख को रद्द रहेगी। 

इसी तरह, ट्रेन संख्या 19614 (अमृतसर-अजमेर) के दिसंबर 2024 में 6, 8, 13, 15, 20, 22, 27 और 29 तारीख को, जनवरी 2025 में 3, 5, 12, 17, 19, 24, 26 और 31 तारीख को, और फरवरी 2025 में 2, 7, 9, 14, 16, 21, 23 और 28 तारीख को रद्द रहेगी।

समय से पहले जारी की सूचना

रेलवे विभाग ने यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए समय पर सूचना जारी कर दी है और वैकल्पिक व्यवस्था का सुझाव दिया है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन रद्दीकरण की जानकारी का ध्यान रखें और अपनी यात्रा की पूर्व सूचना के लिए रेलवे की वेबसाइट या काउंटर पर संपर्क करें।

यह भी पढ़ें : जयपुर में मगरमच्छ ने की बुलेट की सवारी, आप भी देखें वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

'BJP के मुंह पर कड़ा तमाचा है SC का आदेश' Kejriwal की जमानत पर AAP गदगद #Shorts
घाटी में चुनाव लड़ने वाली ये खूबसूरत लड़की कौन? कहा- फाइट में नहीं है BJP
CJI के घर PM मोदी की गणपति पूजा पर विपक्ष को क्यों लगी मिर्ची? BJP ने धो डाला
'हिम्मत कैसे पड़ गई...' BJP विधायक ने इंस्पेक्टर से कहा- अब आर-पार होगा
रायबरेलीः बाल काटने वाले नाई को राहुल गांधी ने भिजवाए 4 गिफ्ट