
जयपुर. राजस्थान के जयपुर जिले में भारी बारिश के चलते मगरमच्छ की आवक बढ़ गई है, शुक्रवार को आमेर किले के समीप स्थित सागर सरोवर से एक मगरमच्छ बाहर निकाल कर आबादी क्षेत्र में पहुंच गया, जानकारी मिलते ही तुरंत वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को पकड़ कर बुलेट पर बिठाया, इसके बाद उसे फिर सागर में ले जाकर छोड़ दिया। तब जाकर बस्ती के लोगों ने राहत की सांस ली।
मगरमच्छ से मचा हड़कंप
जानकारी के अनुसार- जयपुर में इस बार भारी बारिश से छोटे-मोटे तालाब और सरोवर भी लबालब हो चुके हैं। ऐसी स्थिति में अब मगरमच्छ भी दिखने लगे हैं। जयपुर के आमेर किले के नजदीक स्थित सागर सरोवर में भी इस बार पानी की अच्छी आवक हुई है और करीब बीस साल के बाद वह ओवरफ्लो हो गया है। लेकिन शुक्रवार सुबह सागर के पास स्थित आबादी क्षेत्र में एक मगरमच्छ घुसने से हडकंप मच गया। लोगों ने उसे काबू किया और बाद में बुलेट पर बिठाकर वापस छोड़कर आए।
हर्षनाथ भैरूजी के मंदिर के नजदीक बैठा था मगरमच्छ
सागर सरोवर के नजदीक हर्षनाथ भैरूजी के मंदिर के नजदीक एक कार के नीचे मगरमच्छ बैठा था। उसे देखकर कुत्ते भौंक रहे थे, लोगों ने कार के नीचे देखा तो तुरंत पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। आमेर थाने की पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मुश्किल से मगरमच्छ को काबू किया। उसके बाद उसे करीब आधा किलोमीटर दूरी पर स्थित सरोवर में छोड़ने के लिए वाहन का इंतजार किया जाने लगा। लेकिन इस दौरान एक युवक ने मगरमच्छ को बुलेट पर बिठाया और दूसरे ने इसकी मदद की। उसके बाद दोनों युवक उसे लेकर सागर सरोवर की तरफ चले गए और आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित सागर सरोवर में उसे ले जाकर छोड़ दिया। इस घटना का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें : 16 सितंबर तक यूपी में भारी बारिश का अलर्ट: मूसलाधार बारिश से 19 लोगों की मौत
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।