जयपुर में मगरमच्छ ने की बुलेट की सवारी, आप भी देखें वीडियो

राजस्थान में भारी बारिश के कारण जयपुर के आमेर किले के पास एक मगरमच्छ आबादी क्षेत्र में घुस गया। वन विभाग की टीम ने उसे पकड़कर वापस सरोवर में छोड़ दिया।

subodh kumar | Published : Sep 13, 2024 9:17 AM IST

जयपुर.  राजस्थान के जयपुर जिले में भारी बारिश के चलते मगरमच्छ की आवक बढ़ गई है, शुक्रवार को आमेर किले के समीप स्थित सागर सरोवर से एक मगरमच्छ बाहर निकाल कर आबादी क्षेत्र में पहुंच गया, जानकारी मिलते ही तुरंत वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को पकड़ कर बुलेट पर बिठाया, इसके बाद उसे फिर सागर में ले जाकर छोड़ दिया। तब जाकर बस्ती के लोगों ने राहत की सांस ली। 

Latest Videos

मगरमच्छ से मचा हड़कंप

जानकारी के अनुसार- जयपुर में इस बार भारी बारिश से छोटे-मोटे तालाब और सरोवर भी लबालब हो चुके हैं। ऐसी स्थिति में अब मगरमच्छ भी दिखने लगे हैं। जयपुर के आमेर किले के नजदीक स्थित सागर सरोवर में भी इस बार पानी की अच्छी आवक हुई है और करीब बीस साल के बाद वह ओवरफ्लो हो गया है। लेकिन शुक्रवार सुबह सागर के पास स्थित आबादी क्षेत्र में एक मगरमच्छ घुसने से हडकंप मच गया। लोगों ने उसे काबू किया और बाद में बुलेट पर बिठाकर वापस छोड़कर आए।

हर्षनाथ भैरूजी के मंदिर के नजदीक बैठा था मगरमच्छ

सागर सरोवर के नजदीक हर्षनाथ भैरूजी के मंदिर के नजदीक एक कार के नीचे मगरमच्छ बैठा था। उसे देखकर कुत्ते भौंक रहे थे, लोगों ने कार के नीचे देखा तो तुरंत पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। आमेर थाने की पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मुश्किल से मगरमच्छ को काबू किया। उसके बाद उसे करीब आधा किलोमीटर दूरी पर स्थित सरोवर में छोड़ने के लिए वाहन का इंतजार किया जाने लगा। लेकिन इस दौरान एक युवक ने मगरमच्छ को बुलेट पर बिठाया और दूसरे ने इसकी मदद की। उसके बाद दोनों युवक उसे लेकर सागर सरोवर की तरफ चले गए और आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित सागर सरोवर में उसे ले जाकर छोड़ दिया। इस घटना का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें : 16 सितंबर तक यूपी में भारी बारिश का अलर्ट: मूसलाधार बारिश से 19 लोगों की मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

कैशलेस समाज की डराने वाली हकीकत, Shocking वीडियो #shorts
बच्चों के बीच जाकर जब टीचर बन गए CM Yogi Adityanath, दिए सवालों के जवाब
2029 में कौन बनेगा देश का प्रधानमंत्री? योगी-राहुल में किसका राजयोग है प्रबल
परिवार में कितने लोग बनवा सकते हैं Ayushman Card? आ गया नया रूल
इस्तीफे के लिए तैयार ममता बनर्जी, डॉक्टरों से बातचीत में क्या पेंच फंसा? । Kolkata Doctor Case