क्रिकेट खेलने के बाद थकान उतारना पड़ा भारी, एक पल में 3 दोस्तों की मौत

भीलवाड़ा जिले के हुरडा कस्बे में एक नाड़ी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। तीनों बच्चे क्रिकेट खेलने के बाद नहाने के लिए नाड़ी में उतरे थे और गहरे पानी में चले जाने से डूब गए।

sourav kumar | Published : Sep 13, 2024 9:10 AM IST / Updated: Sep 13 2024, 04:37 PM IST

भीलवाड़ा न्यूज। भीलवाड़ा जिले के हुरडा कस्बे में शुक्रवार को एक दुखद घटना घटी, जब नाड़ी (तालाब) में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई। यह हादसा कस्बे के आंगूचा रोड स्थित अंबेडकर छात्रावास के पीछे स्थित छोटी नाड़ी में हुआ। जानकारी के मुताबिक, कुछ दोस्त क्रिकेट खेलने आए थे। उसके बाद थकान उतारने के लिए नदी की तरफ गए थे। तभी दर्दनाक हादसा हो गया।

मृतकों की पहचान हेमेंद्र सिंह भाटी (17), उसके भाई लोकेन्द्र सिंह भाटी (15), और प्रिंस खटीक (14) के रूप में की गई है। ये तीनों बच्चे क्रिकेट खेलने के बाद नहाने के लिए नाड़ी में उतरे थे। जानकारी के अनुसार, तीनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से तीनों शवों को बाहर निकाला गया। गुलाबपुरा थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

Latest Videos

मृत बच्चों के बारे में पुलिस ने दी जानकारी

मामले पर पुलिस ने बताया 3 मृत लड़कों में से 2 हेमेंद्र और लोकेंद्र सगे भाई थे। एक 10वीं में पढ़ता था, जबकि दूसरा 9 वीं का छात्र था। मृतक के पिता का नाम रघुवीर दमामी है। जो शहर में चक्की का आटे का दुकान चलाते हैं। हालांकि, बच्चों के मौत के बाद परिवार में अब सिर्फ एक बड़ी बहन और माता-पिता बचे हैं। वहीं तीसरे लड़के प्रिंस खटीक भी 10 वीं का स्टूडेंट था। उसके पिता सत्यनारायण खटिक पेशे से ऑटो ड्राइवर है। वो भाई-बहन में सबसे छोटा था। घटना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं इतने बड़े हादसे के खबर सुनकर पूरे गांव में मातम छा गया है। 

ये भी पढ़ें: राजस्थान: दुल्हन का खौफनाक कांड, अब जिंदगी-मौत के बीच झूल रही 7 लोगों की जान

Share this article
click me!

Latest Videos

बच्चों के बीच जाकर जब टीचर बन गए CM Yogi Adityanath, दिए सवालों के जवाब
रायबरेलीः बाल काटने वाले नाई को राहुल गांधी ने भिजवाए 4 गिफ्ट
जमानतः 7 शर्तों में बंधकर जेल से बाहर आएंगे अरविंद केजरीवाल
घाटी में चुनाव लड़ने वाली ये खूबसूरत लड़की कौन? कहा- फाइट में नहीं है BJP
Akhilesh Yadav ने क्यों यूपी को बता दिया फर्जी एनकाउंटर की राजधानी #Shorts