
गंगापुर. राजस्थान के गंगापुर सिटी जिले के टोडाभीम इलाके के नाद गांव में एक गंभीर घटना घटी। जब प्रशासन ने खातेदारी जमीन पर बने धर्मकांटे को हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान प्रशासन और गांव वालों के बीच तीखी झड़प हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि एक महिला ने एसडीएम सुनीता मीणा के बाल खींच लिए।
एसडीएम ने दिया धक्का
मामला 12 सितंबर को शाम करीब 4 बजे का है, इसका वीडियो 13 सितंबर को सामने आया है। महिला अफसर पर भी एक बुजुर्ग को धक्का मारने का आरोप है। दरअसल, प्रशासन अतिक्रमण हटाने के लिए गांव में पहुंचा था। बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान कुछ गांववालों ने विरोध किया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इस दौरान एसडीएम और गांव वालों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग जब जेसीबी मशीन की ओर बढ़ता है, तो एसडीएम उसे धक्का देती हैं। इसके बाद विवाद और बढ़ जाता है और एक महिला एसडीएम के बाल खींचने लगती है। पुलिसकर्मियों ने बीचबचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया। वीडियो में एक व्यक्ति महिला को उकसाता सुनाई दे रहा है और वह कह रहा है कि इस अफसर के लिपट जा.......।
एसडीएम ने बताया सामान्य विवाद
एसडीएम सुनीता मीणा ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि प्रशासन ने गांव में अतिक्रमण हटाने की कोशिश की थी और विरोध के कारण स्थिति बिगड़ी। उन्होंने इस घटना को तूल देने की बजाय सामान्य विवाद बताया। हांलाकि दूसरे पक्ष का कहना है कि प्रशासन जिस धर्मकांटे को अतिक्रमण बताकर हटा रहा था, वह वास्तव में खातेदारी जमीन पर था और वहां किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं था। यह भी जानकारी सामने आई है कि एसडीएम सुनीता मीणा का तबादला हाल ही आरएएस अधिकारियों की सामने आई लिस्ट में हो चुका है। लेकिन उनकी जगह जो अफसर लगी हैं, उन्होनें अभी तक ज्वाइन नहीं किया है। इस कारण यह चार्ज उनके पास ही है।
यह भी पढ़ें : MP में करोड़पति बन गया मजदूर, खदान से निकला 32 कैरेट का बेशकीमती हीरा
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।